जिम्मेदारों को नजर नहीं आते शराब ठेकों में बने अवैध बाड़े
- राजस्व कमाने की आड़ में कायदों की ओर से आंखें मूंद ली
- ठेकों की समय पर जांच होती तो बाड़े भी नजर में जरूर आते
सिरोही. कहने को शराब की दुकानें आबकारी अधिनियम के तहत संचालित हो रही है, लेकिन इनकी जांच करने वाला कोई नहीं है। इसलिए कि राजस्व कमाने की आड़ में इन लोगों ने कायदों की ओर से आंखें मूंद रखी है। आबकारी निरीक्षक तक को इन दुकानों की जांच करने की फुर्सत नहीं है। कायदों को ताक पर रखते हुए चल रही शराब की दुकानों को देखकर तो यही लगता है। आबकारी निरीक्षक यदि इन दुकानों की समय-समय पर जांच करते तो यहां अवैध रूप से चल रहे बाड़े भी इनकी नजर में जरूर आते। सिरोही से लेकर आबूरोड व शिवगंज-रेवदर-पिण्डवाड़ा समेत जिलेभर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कमोबेश यही हाल है।
गांव तो गांव शहरी क्षेत्र में ही कायदे ताक पर
गांवों की बात तो दूर शहरी क्षेत्र में ही नियम-कायदे ताक पर है। दुकानों के पास ही बाड़े बने हुए हैं, जिनमें आराम से शराब परोसी जा रही है। दुकान से शराब लेकर इन बाड़ों में बैठकर जाम छलकाए जाते हैं। कई जगह पानी से लेकर नमकीन तक आसानी से मिल जाता है।
… तो क्या मौन स्वीकृति से चल रहे बाड़े
वैसे आबकारी महकमे के अधिकारी बताते हैं कि दुकानों की समय-समय पर जांच की जाती है, लेकिन दुकानों के पास बने बाड़े दर्शाते हैं कि जांच नहीं हो रही। इसलिए कि दुकानों पर जांच होती तो इन बाड़ों को भी बंद कराया जाता। लिहाजा दो ही बातें हो सकती है या तो दुकानों की जांच नहीं हो रही अथवा बाड़ों को चलाने की मौन स्वीकृति है।
बड़ा सवाल यही कि आंखें मूंद रखी है तो क्यों
उल्लेखनीय है कि नियमों के तहत शराब की दुकानों में इस तरह के बाड़े संचालित नहीं किए जा सकते। ठेकों पर शराब के साथ पानी व नमकीन जैसी चीजें भी बेची जा रही है, जो नियमों का खुला उल्लंघन है। बड़ा सवाल यही है कि नियम ताक पर रखे जाने के बावजूद जिम्मेदारों ने आखिर ठेकों की ओर से आंखें मूंद रखी है तो क्यों।
https://tinyurl.com/5n6b7bb2 … शराब ठेकेदारों की दबंगई: लाठी के जोर पर गुजराती पर्यटकों से लूट खसोट- लाठियों से मारपीट – वीडियो वायरल … जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/5h5ccjta … जन समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं जनता से सीधे जुड़ाव के लिए सांसद ने शुरू किया सुविधा केंद्र -कुर्सी को नमन कर किया आगाज … जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/33jrwsr4 … आबूरोड में धोखाधड़ी का कोचिंग सेंटर, ऑनलाइन ट्रेनिंग – अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ वाले युवाओं का सलेक्शन- पाली, दिल्ली, मेघालय व मुम्बई के शातिर… जानिए विस्तृत समाचार…