- भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाए लचर प्रबंधों के आरोप
- मासूम की मौत मामले में दोषियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग
सिरोही. जिला प्रभारी मंत्री महेंद्रसिंह चौधरी को जिला अस्पताल के दरवाजे पर ही विरोध का सामना करना पड़ा। अस्पताल का निरीक्षण करने आए प्रभारी मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेराव किया तथा अस्पताल में लचर प्रबंधों के आरोप लगाए। साथ ही मासूम की मौत के मामले में दोषियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराए जाने की मांग रखी। प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं को सुना तथा कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया।#sirohi-The minister in charge was surrounded at the door of the district hospital
नगर अध्यक्ष का आरोप: मंत्रीजी, यह कौनसा न्याय है
जिला अस्पताल के मुख्यद्वार पर भाजपा नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल व जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का घेराव किया। खरी-खरी सुनाई तथा मामले में त्वरित रूप से कार्रवाई किए जाने की मांग रखी। नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ने आरोप में कहा कि इस मामले में नगर परिषद भी बराबर की दोषी है। जानलेवा सिलिकोसिस की गंभीर बीमारी से हॉस्पिटल में जिंदगी की जंग लड़ रहे पीडि़त को बेटे मुंह दिखाए बगैर आनन-फानन में अंतिम संस्कार करवाना व कोरे कागज पर साइन करवाना न्याय नहीं है।
कागजों में चल रही पुलिस चौकी
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम है। इसकी मॉनिटरिंग के लिए कमेटी बनाकर उचित देखभाल और आमजन को व्यवस्थाओं का पूरा लाभ मिले इसके पुख्ता प्रबंध किए जाए। साथ ही हॉस्पिटल की पुलिस चौकी, जो केवल कागजों में चल रही है उसमें नफरी बढ़ाकर उसे सुचारू कराया जाए।
बेलगाम हो रहा प्रशासनिक सिस्टम
भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया कि जिले का प्रशासनिक सिस्टम बेलगाम हो गया है। आमजन की कोई सुनवाई नहीं हो रही। परिवादियों एवं निर्धन व निचले तबके के लोगों में लोकतंत्र के प्रति भरोसा और विश्वास बनाए रखने के लिए प्रशासनिक कार्यशैली में सुधार की आवश्यकता है। मेडिकल कॉलेज से संबंध सिरोही मुख्यालय का हॉस्पिटल है, लेकिन रैफरल की तरह संचालित हो रहा है। नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार और लालफीताशाही भी शहर की दुर्गति कर रहे हैं। सीवरेज प्रोजेक्ट कार्य से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है, लेकिन ठोस मॉनिटरिंग नहीं हो रही।
प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की
जिला प्रभारी मंत्री ने अस्पताल का जायजा लेने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि मंडल से वापस बात की। साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार लाने की बात कही। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष लुंबाराम चौधरी, नगर मंत्री महेंद्र माली, पार्षद अरुण ओझा, मांगूसिंह बावली, चिराग रावल, अजय भट्ट, ललित प्रजापत, कपूराराम पटेल, गोविंद सैनी, रिक्षितसिंह कोटेसा, सुनील गुप्ता, प्रवीण राठौड़, रणछोड़ प्रजापत, भंवरलाल माली, जितेंद्र खत्री, खेताराम माली, महेंद्र खंडेलवाल, बाबूसिंह मांकरोड़ा, इंदरसिंह मकवाना सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://rajasthandeep.com/?p=4554 … शराब ठेकेदार से मंथली ले रहा आबकारी निरीक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार- रिश्वत मामले में वाहन चालक को भी पकड़ा … जानिए विस्तृत समाचार…