जिला अस्पताल में रिश्वत ले रहा पीएमओ गिरफ्तार
- ऑपरेशन के बाद मरीज को डिस्चार्ज करने के लिए रिश्वत
नागौर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने डीडवाना राजकीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पीएमओ ने एक मरीज को ऑपरेशन के बाद डिस्चार्ज करने के लिए पांच हजार रुपए रिश्वत ली थी।
जानकारी के अनुसार डीडवाना के बांगड़ राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंद्राराम रणवा ने एक मरीज से पांच हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने के बाद सत्यापन किया गया। इसके बाद ट्रेप कार्रवाई को अंजाम देते हुए एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।#DIDWANA_NAGAUR.PMO arrested for taking bribe in district hospital
चिकित्सक रंगे हाथ गिरफ्तार
एसीबी अधिकारी बताते हैं कि नागौर में पुलिस निरीक्षक सुशीला बिश्नोई के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि शिकायत का सत्यापन करने के बाद पीएमओ डॉ. इंद्राराम रणवा को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
शिकायत के बाद ट्रेप कार्रवाई
अस्पताल में भर्ती मरीज को ऑपरेशन के बाद डिस्चार्ज करना था। इसके बदले में रिश्वत मागी गई। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने मरीज के परिजनों से पांच हजार रुपए मांगे। इस पर परिजनों ने एसीबी की शरण ली। शिकायत पर एसीबी ने ट्रेप कार्रवाई की।
रिश्वत के लिए परेशान किया
एसीबी अधिकारी बताते हैं कि परिजनों ने इस सम्बंध में शिकायत दी थी। इसमें बताया कि बलदू गांव निवासी एक मरीज का बांगड़ अस्पताल में 26 जुलाई को अपेंडिक्स का ऑपरेशन डॉ. इंद्राराम ने किया था। अब अस्पताल से डिस्चार्ज के लिए वह पैसे मांग कर परेशान कर रहा है।