राजस्थानACBcrime newsrajasthanनागौर

जिला अस्पताल में रिश्वत ले रहा पीएमओ गिरफ्तार

  • ऑपरेशन के बाद मरीज को डिस्चार्ज करने के लिए रिश्वत

नागौर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने डीडवाना राजकीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पीएमओ ने एक मरीज को ऑपरेशन के बाद डिस्चार्ज करने के लिए पांच हजार रुपए रिश्वत ली थी।

https://rajasthandeep.com/?p=3603 … आबकारी: मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में नहीं रिश्वत लेने में माहिर- उगाही के चक्कर में मूल काम से भटके आबकारी के अधिकारी, लोगों को डरा-धमकाकर अवैध रूप से करने लगे वसूलियां … जानिए विस्तृत समाचार… 

जानकारी के अनुसार डीडवाना के बांगड़ राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंद्राराम रणवा ने एक मरीज से पांच हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने के बाद सत्यापन किया गया। इसके बाद ट्रेप कार्रवाई को अंजाम देते हुए एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।#DIDWANA_NAGAUR.PMO arrested for taking bribe in district hospital

https://rajasthandeep.com/?p=3568… जॉब के बहाने डॉक्टर आवास में बुलाकर युवती से छेड़छाड़, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार- सीएमएचओ के नाम से किया कॉल, युवती को जिला अस्पताल परिसर के सरकारी क्वार्टर में बुलाया … जानिए विस्तृत समाचार…  

चिकित्सक रंगे हाथ गिरफ्तार
एसीबी अधिकारी बताते हैं कि नागौर में पुलिस निरीक्षक सुशीला बिश्नोई के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि शिकायत का सत्यापन करने के बाद पीएमओ डॉ. इंद्राराम रणवा को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3594 … राजस्थान में जाली करेंसी का कारखाना,  देशभर में खपाए नोट- पुलिस की छापामारी में पौने तीन करोड़ की करेंसी जब्त, हवाला के जरिए कई शहरों में जा रहे थे करोड़ों के जाली नोट … देख लीजिए आपके पास भी तो नहीं है इन सीरीज के नोट…जानिए विस्तृत समाचार… 

शिकायत के बाद ट्रेप कार्रवाई
अस्पताल में भर्ती मरीज को ऑपरेशन के बाद डिस्चार्ज करना था। इसके बदले में रिश्वत मागी गई। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने मरीज के परिजनों से पांच हजार रुपए मांगे। इस पर परिजनों ने एसीबी की शरण ली। शिकायत पर एसीबी ने ट्रेप कार्रवाई की।

https://rajasthandeep.com/?p=3577 … बेपरवाही किसकी: बताया लड़का, सौंपी लड़की, कागजों में फिर लड़का- जिला अस्पताल में प्रसव के बाद शिशु बदल जाने का आरोप, अस्पताल की साख पर तो बट्टा लग ही जाएगा… जानिए विस्तृत समाचार…

रिश्वत के लिए परेशान किया
एसीबी अधिकारी बताते हैं कि परिजनों ने इस सम्बंध में शिकायत दी थी। इसमें बताया कि बलदू गांव निवासी एक मरीज का बांगड़ अस्पताल में 26 जुलाई को अपेंडिक्स का ऑपरेशन डॉ. इंद्राराम ने किया था। अब अस्पताल से डिस्चार्ज के लिए वह पैसे मांग कर परेशान कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button