Uncategorized

‘जिसकी वजह से तू जेल गया उसे खून के आंसू रूलाएंगे’

  • पुलिसकर्मियों के फोटोज पर लाल क्रॉस, आरोपियों को ताज
  • इंस्ट्राग्राम पोस्ट पर पुलिस को दी गई धमकी वायरल

सिरोही. आबूरोड बस स्टैंड पर कांस्टेबल पर चाकू से हमला करने के आरोपियों को पकडऩे के बाद सोशल मीडिया पर अब पुलिस के खिलाफ ही धमकी वायरल हो रही है। सोशल मीडिया के एक पेज पर वायरल हो रही इस पोस्ट में हमले के आरोपियों को पकडऩे वाली टीम का फोटो है। फोटो में खड़े पुलिसकर्मियों पर लाल रंग से क्रॉस लगाया गया है। वहीं, आरोपियों को ताज पहनाया है। साथ ही लिखा है कि जिसकी वजह से तू जेल गया है, उसे हम खून के आंसू रूलाएंगे, तू एक बार पिंजरे से बाहर आजा मेरे दोस्त, तेरे लिए महफिल क्या शहर सजाएंगे। पुलिस को चुनौती दे रही यह पोस्ट किसी राजू नामक युवक ने डाली है।

अपराधियों की नकेल कब कसी जाएगी
इसे अपराधियों का बढ़ता हौसला या जीदारी ही कहा जाएगा कि वे पुलिस पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे। हमले के बाद आरोपी पकड़े गए, लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए पुलिस को धमकाते हुए खुली चुनौती दी जा रही है। आबूरोड क्षेत्र में लगातार हो रहे इस तरह के हादसों के बाद भी अपराधियों की नकेल कब कसी जाएगी, कहना मुश्किल है।

कांस्टेबल पर किया था जानलेवा हमला
ज्ञातव्य है कि गत 20 अक्टूबर को आबूरोड बस स्टैंड पर कुछ आदिवासी युवक यात्रियों के साथ झगड़ रहे थे। वहीं तैनात कांस्टेबल ओमप्रकाश ने समझाइश के बाद सभी को अलग किया। इसे बात से नाराज होकर आदिवासी युवक ने कांस्टेबल पर चाकू से हमला कर दिया। इससे कांस्टेबल को चोटें आई। घटना के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई तथा घंटेभर में ही डेरी निवासी मुख्य आरोपी भगा गरासिया व उसके भाई अनाराम, गोवाराम व सोयावा निवासी सोमाराम को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों के पास से हमला करने में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया।

नोट: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट का हम समर्थन नहीं करते हैं इसलिए इस समाचार में फोटो नहीं लगाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button