सिरोहीcrime newsrajasthansirohiजयपुरजोधपुरराजस्थान

जिस थाने में इंचार्ज रही, वहीं आरोपी बनकर पहुंची

  • दस लाख की डील कर तस्करों को भगाने की आरोपी थानेदार
  • बर्खास्त थानेदार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जेसी

सिरोही. डोडा-पोस्त के तस्करों से डील करने एवं दस लाख रुपए लेकर भगाने की आरोपी बर्खास्त थानेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बरलूट में थानेदार रहते हुए उसने यह डील की थी। मामला उजागर होने के पर उसे बर्खास्त कर दिया गया। अब पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले आई। यह भी दिलचस्प रहा कि जिस थाने में वह इंचार्ज रही, उसी थाने में मौका-तस्दीक के लिए उसे आरोपी के रूप में भी ले जाया गया। न्यायालय में पेश करने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।#Arrested_the_sacked_SHO_sima_jakhar_and_presented_him_in_court,_Jc

https://rajasthandeep.com/?p=3501 … मेवाड़ के रास्ते आ रहा मानसून, भारी बारिश की चेतावनी- गोड़वाड़ में शुरुआत, जल्द ही तरबतर होंगे आबूगोड़ और मारवाड़- मौसम विभाग ने जारी किया तेज बारिश का अलर्ट … जानिए विस्तृत समाचार… 

पीहर जाते समय गिरफ्तार किया
पुलिस के अनुसार दस लाख रुपए लेकर तस्करों को फरार करवाने के मामले बर्खास्त उप निरीक्षक सीमा जाखड़ को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया। रविवार को ससुराल से पीहर जाते समय उसे गिरफ्तार किया गया। मामला गत नवंबर, 2021 का है। इस मामले में चार आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं, अन्यों की तलाश चल रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=3498 … राजस्थान की यूरेनियम माइनिंग एरिया में एंट्री, मिले भंडार- सीकर में मिले दुर्लभ यूरेनियम के भंडार- परमाणु बम से लेकर एनर्जी पावर तक बढ़ाएगा राजस्थान… जानिए विस्तृत समाचार… 

फरार करवाने के फुटेज भी मिले थे
ज्ञातव्य है कि गत 14 नवंबर, 2021 को बरलूट थाने की नाकाबंदी के दौरान जावाल नदी पर कार्रवाई की गई। पकड़े गए डोडा-पोस्त तस्कर धोरीमन्ना निवासी रमेश बिश्नोई व चितलवाना निवासी दिनेश बिश्नोई को 10 लाख रुपए की डील करते हुए फरार कर दिया था। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में भनक लगते ही तत्काल कार्रवाई की तथा अगले ही दिन मामले का राजफाश कर दिया था। तस्करों को जिस निजी यात्री बस से फरार कराया था इसके फुटेज भी जांच में सामने आए। मामले में अन्य तीन कांस्टेबल भी शामिल बताए गए थे, जो बर्खास्त कर दिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button