
- दस लाख की डील कर तस्करों को भगाने की आरोपी थानेदार
- बर्खास्त थानेदार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जेसी
सिरोही. डोडा-पोस्त के तस्करों से डील करने एवं दस लाख रुपए लेकर भगाने की आरोपी बर्खास्त थानेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बरलूट में थानेदार रहते हुए उसने यह डील की थी। मामला उजागर होने के पर उसे बर्खास्त कर दिया गया। अब पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले आई। यह भी दिलचस्प रहा कि जिस थाने में वह इंचार्ज रही, उसी थाने में मौका-तस्दीक के लिए उसे आरोपी के रूप में भी ले जाया गया। न्यायालय में पेश करने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।#Arrested_the_sacked_SHO_sima_jakhar_and_presented_him_in_court,_Jc
पीहर जाते समय गिरफ्तार किया
पुलिस के अनुसार दस लाख रुपए लेकर तस्करों को फरार करवाने के मामले बर्खास्त उप निरीक्षक सीमा जाखड़ को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया। रविवार को ससुराल से पीहर जाते समय उसे गिरफ्तार किया गया। मामला गत नवंबर, 2021 का है। इस मामले में चार आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं, अन्यों की तलाश चल रही है।
फरार करवाने के फुटेज भी मिले थे
ज्ञातव्य है कि गत 14 नवंबर, 2021 को बरलूट थाने की नाकाबंदी के दौरान जावाल नदी पर कार्रवाई की गई। पकड़े गए डोडा-पोस्त तस्कर धोरीमन्ना निवासी रमेश बिश्नोई व चितलवाना निवासी दिनेश बिश्नोई को 10 लाख रुपए की डील करते हुए फरार कर दिया था। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में भनक लगते ही तत्काल कार्रवाई की तथा अगले ही दिन मामले का राजफाश कर दिया था। तस्करों को जिस निजी यात्री बस से फरार कराया था इसके फुटेज भी जांच में सामने आए। मामले में अन्य तीन कांस्टेबल भी शामिल बताए गए थे, जो बर्खास्त कर दिए गए।