
- अनारक्षित तीन सीटों पर तीन आवेदन जमा, पंचायत समितियों में एक भी नहीं
- पंचायतराज चुनाव
सिरोही. सिरोही जिले में जिस वर्ग से जिला प्रमुख बनना है उसी वर्ग के तीन वार्डों से पहले ही दिन खाता खुल गया। बुधवार को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इस दौरान पहले ही दिन तीन वार्डों से एक-एक नामांकन जमा हुआ। पंचायत समितियों के लिए पहले दिन एक भी आवेदन नहीं आया।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवतीप्रसाद ने बताया कि जिले में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के तहत पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन के लिए लोक सूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। जिला परिषद सदस्यों के लिए अभ्यार्थियों के नामांकन जिला कलक्टर कार्यालय एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए अभ्यार्थियों के नामांकन सिरोही, शिवगंज, पिंडवाड़ा व रेवदर के नामांकन संबंधित उपखंड कार्यालय एवं आबूरोड के लिए तहसील कार्यालय आबूरोड में नामांकन प्राप्त किए जा रहे हैं। नामांकन के पहले दिन बुधवार को जिला परिषद सदस्यों के लिए निर्वाचन क्षेत्र 11, 18 व 19 से एक-एक कुल 03 नामांकन भरे गए। पंचायत समिति सदस्यों के लिए एक भी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन नहीं भरा।
नामांकन 16 तक जमा होंगे
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र 16 अगस्त को 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 15 अगस्त (रविवार) को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुुत नहीं किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 17 अगस्त को होगी, जबकि 18 अगस्त को अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके तत्काल बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
यह रहेगा मतदान कार्यक्रम
प्रथम चरण आबूरोड व रेवदर के लिए 26 अगस्त, द्वितीय चरण सिरोही व पिंडवाड़ा के लिए 29 अगस्त व तृतीय चरण शिवगंज के लिए एक सितंबर को रहेगा। इस दौरान सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। 4 सितंबर को जिला मुख्यालयों पर सुबह 9 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। प्रमुख व प्रधान का चुनाव 6 को एवं उप प्रमुख व उप प्रधान के चुनाव 7 सितंबर को होंगे।