राजस्थानpoliticsrajasthansirohiराजनीतिसिरोही

‘जीएसटी दरों में कमी कर देश को बड़ी सौगात दी है’

  • उद्योग संघ केसरपुरा शिवगंज की ओर से जीएसटी बचत उत्सव

सिरोही. पंचायतराज एवं आपदा प्रबंधन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जीएसटी दरों को कम करने का निर्णय आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। वे शनिवार को उद्योग संघ केसरपुरा शिवगंज की ओर से आयोजित जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी दरों में कमी की ऐतिहासिक घोषणा कर पूरे देश को एक सौगात दी है। यह निर्णय केवल करों का बोझ घटाने वाला कदम नहीं है बल्कि व्यापार को बढ़ावा देने और उद्योगों को प्रोत्साहित करने वाला भी है। छोटे व्यापारी, उद्यमी और उद्योगपति सभी को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

आमजन को मिलेगा फायदा
सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने जीएसटी लागू कर न केवल व्यापारियोंएउद्यमियों व आम नागरिकों को राहत दी हैं। अब जीएसटी की दरों में कमी होने से आमजन सहित व्यापारियों के लिए भी सोने पे सुहागा साबित होगा। उन्होंने उद्यमियों को उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव तैयार रहने का भरोसा दिलाया।

समस्याओं का समाधान किया
इस दौरान जीएसटी उपायुक्त महिपाल देवड़ा ने जीएसटी के संबंध में उद्यमियों की शंकाओं का समाधान किया। उद्योग संघ अध्यक्ष दिनेश बिंदल, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक सहीराम बिश्नोई, ताराराम कुमावत, महेंद्र रावल, डीएसपी पुष्पेंद्र वर्मा, जयंतीलाल जैन, महेंद्र अग्रवाल, मुकुटलाल अग्रवाल, प्रकाश बोराणा, राजेंद्र बिंदल, रंजीतसिंह, नरपत परमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button