- पीडि़त चक्कर ही काट रहे पर पुलिस गंभीरता नहीं दिखा रही
- अभी तक न चोरी का खुलासा हुआ और न आरोपी पकड़े गए
सिरोही. कैलाशनगर थाना क्षेत्र के जुबलीगंज गांव में करीब तीन माह पहले हुई चोरी की वारदात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पीडि़त थाने के चक्कर काटकर थक चुके हैं, लेकिन न तो चोरी का राज खुला और न ही आरोपी पकड़े गए। पीडि़त परिवार ने बताया कि वे लोग व्यापार के सिलसिले में अन्य प्रांत में निवासरत है। चोरी की वारदात में जेवरात व नकदी समेत करीब दस लाख रुपए का सामान चोरी गया है। घटना के बाद से ही वे लगातार यहां आ रहे हैं, जिसमें उनको काफी समस्या हो रही है।
अभी अधर में लटक रही वारदात
ज्ञातव्य है कि कैलाशनगर क्षेत्र के झाड़ोली वीर गांव में भी इसी तरह से चोरी की वारदात हुई थी। इसमें ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर कुछ आरोपी पकड़वाए थे। ऐसे में उन वारदातों का राजफाश हो गया, लेकिन जुबलीगंज की वारदात अब भी अधर में लटक रही है।
चोरों के निशाने पर प्रवासियों के मकान
बताया जा रहा है कि कैलाशनगर क्षेत्र में चोरी की लगातार वारदातें हो रही है। यहां के अधिकतर लोग अन्य प्रांतों में व्यवसायरत हैं और मकान बंद रहते हैं। इसके बावजूद पुलिस शिथिलता बरत रही है। यहां तक कि रात्रिकालीन गश्त भी पुख्ता नहीं है। लिहाजा प्रवासियों के मकान चोरों के निशाने पर हैं।
फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही
जुबलीगंज निवासी पीडि़त भबूताराम पुत्र कानाराम घांची ने बताया कि गत 18 अगस्त की रात को उनके घर में चोरी की वारदात हो गई। चोर उनके घर से करीब दस लाख रुपए मूल्य के जेवरात व नकदी आदि चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में वे राज्यमंत्री, सांसद, पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों को भी ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अभी तक न तो पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है और न खुलासा हो पा रहा है।
जांच चल रही है…
हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि आरोपी पकड़े जा सके। इस मामले में अभी तकनीकी आधार पर जांच चल रही है।
- प्रेमसिंह, थानाधिकारी, कैलाशनगर



