जोधपुर से मेहसाणा जा रहे हवाला के तीन करोड़ जब्त

- बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान कार से मिली नकदी, दो गिरफ्तार
सिरोही. मंडार में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में नकदी बरामद की है। गिनती में हवाला की यह राशि तीन करोड़ बताई जा रही है। इसे जोधपुर से मेहसाणा ले जाया जा रहा था। कार सवार दो जनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनसे पुलिस अभी पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों में मेहसाणा (गुजरात) निवासी निलेश पुत्र अमृतलाल पटेल व सुरेंद्रभाई पुत्र माधवलाल पटेल शामिल है।#sirohi/mandar-Seized three crore hawala going from Jodhpur to Mehsana
नाकाबंदी में पकड़ी लग्जरी कार
जानकारी के अनुसार मंडार में थाना प्रभारी भंवरलाल के नेतृत्व में टोल नाके के समीप रविवार सुबह नाकाबंदी चल रही थी। इस दौरान रेवदर की ओर से एक सफेद रंग की गुजरात पासिंग लग्जरी कार आई। रूकवाने के बाद कार सवार युवकों से पूछताछ की गई तो कार से भारी मात्रा में नकदी मिली।
मशीन से की नोटों की गिनती
बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान कार सवार युवक घबराए, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। इसके बाद कार की तलाशी ली गई। इस पर पुलिस को कार से नोटों के बंडल मिले। सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक भी थाने पहुंचे। पुलिस ने नोटों के बंडल गिनने के लिए मशीन मंगवाई।
मोबाइल पर मिलने थे निर्देश
बताया जा रहा है कि आरोपी राजस्थान आए थे। यहां जोधपुर से हवाला के तीन करोड़ रुपए लिए तथा गुजरात के लिए रवाना हुए। बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान पकड़ लिए गए। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि गुजरात में यह राशि किसे देनी थी इसके निर्देश मोबाइल पर मिलने वाले थे। लिहाजा पुलिस अभी विस्तृत पूछताछ कर रही है।
https://rajasthandeep.com/?p=4500 … जोधपुर जा रही सिरोही के सरकारी ठेकों की शराब- देसी शराब को अवैध रूप से खपाने का निकाला नया तोड़-तस्करों ने आखिर किनसे कर रखी साठगांठ … जानिए विस्तृत समाचार…