
- कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में सभी मददगार बनें
सिरोही. विकसित भारत संकल्प यात्रा अब विभिन्न गांवों में पहुंच रही है। इसके तहत आयोजित शिविरों में लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। शिवगंज तहसील के जोयला गांव में रविवार को आयोजित शिविर में विधायक ओटाराम देवासी ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में सभी को मददगार बनना चाहिए। साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों को भी हिदायत दी कि शिविरों से जनता को पूरा लाभ मिले इसके समुचित प्रबंध किए जाएं। उन्होंने चेताया कि जनता के कार्यों को लेकर अपनी जवाबदारी समझें और जो न समझे उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। विधायक ने विकसित भारत के संकल्प को लेकर शपथ दिलाई।#Sirohi. Vikas Bharat Sankalp Yatra in Joyla village of Shivganj tehsil
प्रधानमंत्री को हर व्यक्ति के विकास की चिंता है
शिवगंज तहसील के ग्राम पंचायत जोयला में आयोजित शिविर में विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। विधायक ओटाराम देवासी ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार की ओर से जारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुंचाने का संकल्प है। प्रधानमंत्री ने इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम चलाया है। इससे यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री समाज में हर व्यक्ति के विकास की चिंता करते हैं।
… ताकि योजनाओं से कोई वंचित न रहें
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर योजना को पूरा करने की गारंटी ली है इसी का नतीजा है कि सरकार की यह गारंटी अब ग्राम पंचायतों में पहुंची है। ग्रामीणों व ड्यूटी पर लगे कार्मिकों से कहा कि हम सब मिलकर ऐसा प्रयास करें जिससे जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी नागरिक वंचित न रहें। कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों को भी इसमें सहयोग करने का आह्वान किया।
अनुपस्थिति पर विधायक ने जताई नाराजगी
जोयला पंचायत में आयोजित शिविर में विधायक ने नाराजगीह भी जताई। हुआ यूं कि नोडल अधिकारी (SDM) को प्रत्येक विभाग की उपस्थिति एवं कार्य की समीक्षा को लेकर निर्देशित किया। इस दौरान कुछ विभाग के अधिकारी अनुपस्थित मिले। विधायक ने इन विभाग के अधिकारियो के प्रति नाराजगी जताई एवं नोडल अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही कड़े शब्दों में कहा कि अपनी जवाबदारी नहीं समझने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएं।#Those who do not understand responsibility towards the public should not be spared – MLA Otaram Dewasi
शिविर में इनकी रही मौजूदगी
भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी ने बताया कि शिविर में प्रधान श्रीमती ललिताकंवर, पंचायत समिति सदस्य केवाराम देवासी, भाजपा के बिशनसिंह देवड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष पुखराज कुमावत, बाबूलाल मीणा, सरपंच गुडिय़ादेवी, उप सरपंच रतनसिंह, सुरेशकुमार वैष्णव, छैलसिंह, छगनसिंह, कांतिलाल माली, झालाराम देवासी, धनाराम माली समेत कई जनप्रतिनिधि एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://rajasthandeep.com/?p=5256 … प्रारंभ रहा प्रचंड, जिसे अंतिम क्षण तक भी थाम नहीं पाए प्रतिद्वंद्वी- सिरोही में पहले राउण्ड से ही बढ़त लेते गए भाजपा प्रत्याशी-भोपाजी को मिले करीब सवा लाख वोट… जानिए विस्तृत समाचार…
https://www.youtube.com/watch?v=c4ioE0HzY7g … सिरोही विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की प्रचंड जीत… निकला विजयी जुलूस…समर्थकों के उल्लास की कुछ झलकियां … videoजानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5165 … सिरोही में बंद होगी बाप-बेटे दुकानदारी- वे अभी तक भिंडी का पता ही जानते है, भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन रैली में खुलकर लगाए आरोप… जानिए विस्तृत समाचार…