- स्थानीय के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे भाजपा के बागी हेमंत पुरोहित का सीधा हमला
सिरोही. भाजपा से बागी हेमंत पुरोहित (HEMANT PUROHIT) ने भाजपा प्रत्याशी को कठघरे में खड़ा करते हुए सवाल पूछे। उनका कहना रहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान जब सिरोही की जनता जीवन और मौत के बीच झूल रही थी तब वे कहां थे। स्थानीय के मुददे पर चुनाव लड़ रहे हेमंत पुरोहित ने कहा कि जातिवाद के नाम पर टिकट लेकर चुनाव लडऩा और स्थानीय को तवज्जो नहीं देने वालों को इस बार कड़ा जवाब दिया जाएगा। वे शनिवार को यहां एक रेस्तरां में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर भी खुलकर आरोप लगाए। कहा कि जो व्यक्ति लोगों से सीधे मुंह बात नहीं करता हो और जनता को डफोल समझता हो ऐसा विधायक किस काम का।#BJP_LEADER_SIROHI
ये गलबहियां डालना दोगलापन नहीं तो क्या है
प्रत्याशी हेमंत पुरोहित ने आरोप लगाते हुए कहा कि सनातन की बात कहने वाले भाजपा प्रत्याशी इन दिनों ऐसे व्यक्ति के साथ है, जो गत चुनाव में संत के खिलाफ चुनाव प्रचार में उतरा था। उस दरम्यान सिरोही प्रत्याशी ने उस प्रचारक के खिलाफ कई तरह की बातें की थी, लेकिन इस बार वह प्रचारक उनके साथ घूम रहा है। ये गलबहियां डालना दोगली बातें नहीं तो क्या है।rajasthan assembly election 2023
सिरोही की जनता डफोल नहीं है
भाजपा के बागी प्रत्याशी ने विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनको समझना होगा कि सिरोही की जनता डफोल नहीं है, देवतुल्य है। आरोप लगाया कि विधायक को बात करने का अपना तरीका बदलना होगा। प्रत्याशी ने बताया कि स्थानीय को रोजगार एवं इसी तरह के मुद्दों को लेकर वे चुनाव मैदान में उतरे हैं।#sirohi constituency
पहला नम्बर सिरोही के राजा सारणेश्वर का है
प्रत्याशी से पूछा गया कि जीत के हिसाब से आप किसे पहले नम्बर पर मानते हैं। इस पर दार्शनिक अंदाज में जवाब मिला कि सिरोही की धरती के राजा सारणेश्वर महादेव का पहला नम्बर है। दूसरा नम्बर ठाकुरजी का है। इसके बाद राधारानी का नम्बर आता है। हार-जीत में किसको कितने अंक मिलेंगे यह जनता तय करेगी।
https://rajasthandeep.com/?p=5165 … सिरोही में बंद होगी बाप-बेटे दुकानदारी- वे अभी तक भिंडी का पता ही जानते है, भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन रैली में खुलकर लगाए आरोप… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5159 … हर सवाल का जवाब पर सस्पेंस क्रिएट कर गए संयम- जवाबों में बताया ज्योतिषी नहीं हूं, सभा का इंतजार कीजिए और बताइए आपकी कैसी सेवा हुई … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5134 … तो क्या तीन बार के सांसद की अपने गृह क्षेत्र में ही पकड़ नहीं- संसदीय क्षेत्र में घर की विधानसभा में मिला टिकट और झेलना पड़ रहा विरोध, समय की गर्त में है राजनीतिक नफा-नुकसान… जानिए विस्तृत समाचार…