politicsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

जो महामारी में नजर नहीं आए वे जातिवाद के नाम पर टिकट ले आए

  • स्थानीय के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे भाजपा के बागी हेमंत पुरोहित का सीधा हमला

सिरोही. भाजपा से बागी हेमंत पुरोहित (HEMANT PUROHIT) ने भाजपा प्रत्याशी को कठघरे में खड़ा करते हुए सवाल पूछे। उनका कहना रहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान जब सिरोही की जनता जीवन और मौत के बीच झूल रही थी तब वे कहां थे। स्थानीय के मुददे पर चुनाव लड़ रहे हेमंत पुरोहित ने कहा कि जातिवाद के नाम पर टिकट लेकर चुनाव लडऩा और स्थानीय को तवज्जो नहीं देने वालों को इस बार कड़ा जवाब दिया जाएगा। वे शनिवार को यहां एक रेस्तरां में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर भी खुलकर आरोप लगाए। कहा कि जो व्यक्ति लोगों से सीधे मुंह बात नहीं करता हो और जनता को डफोल समझता हो ऐसा विधायक किस काम का।#BJP_LEADER_SIROHI

https://rajasthandeep.com/?p=5181 … चुनावी सरगर्मी के बीच भाजपा की महिला विंग हमलावर- मासूम से दुष्कर्म जैसे गंभीर मुद्दे पर घेराव में नहीं एकजुटता – महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष की प्रेस वार्ता पर भाजपा जिलाध्यक्ष नजर नहीं आए … जानिए विस्तृत समाचार… 

ये गलबहियां डालना दोगलापन नहीं तो क्या है
प्रत्याशी हेमंत पुरोहित ने आरोप लगाते हुए कहा कि सनातन की बात कहने वाले भाजपा प्रत्याशी इन दिनों ऐसे व्यक्ति के साथ है, जो गत चुनाव में संत के खिलाफ चुनाव प्रचार में उतरा था। उस दरम्यान सिरोही प्रत्याशी ने उस प्रचारक के खिलाफ कई तरह की बातें की थी, लेकिन इस बार वह प्रचारक उनके साथ घूम रहा है। ये गलबहियां डालना दोगली बातें नहीं तो क्या है।rajasthan assembly election 2023

https://rajasthandeep.com/?p=5178  … वहां सत्ता की रणनीति बन रही और यहां पदाधिकारी ही फिसल रहे- बगावत पर उतरे समर्थकों को कड़ा संदेश देने में आखिर इतनी देरी क्यों हुई- भाजपा के बागी और उनके दो समर्थक छह साल के लिए निष्कासित … जानिए विस्तृत समाचार… 

सिरोही की जनता डफोल नहीं है
भाजपा के बागी प्रत्याशी ने विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनको समझना होगा कि सिरोही की जनता डफोल नहीं है, देवतुल्य है। आरोप लगाया कि विधायक को बात करने का अपना तरीका बदलना होगा। प्रत्याशी ने बताया कि स्थानीय को रोजगार एवं इसी तरह के मुद्दों को लेकर वे चुनाव मैदान में उतरे हैं।#sirohi constituency

https://rajasthandeep.com/?p=5169 … मैं स्वयं जीतने आया हूं, कांग्रेस-भाजपा की ‘ढोकळी’ घाल दूंगा- भाजपा से बगावत कर नामांकन दर्ज करने वाले प्रत्याशी ने छेड़ा स्थानीय का मुद्दा, बाकी राधे-राधे… जानिए विस्तृत समाचार… 

पहला नम्बर सिरोही के राजा सारणेश्वर का है
प्रत्याशी से पूछा गया कि जीत के हिसाब से आप किसे पहले नम्बर पर मानते हैं। इस पर दार्शनिक अंदाज में जवाब मिला कि सिरोही की धरती के राजा सारणेश्वर महादेव का पहला नम्बर है। दूसरा नम्बर ठाकुरजी का है। इसके बाद राधारानी का नम्बर आता है। हार-जीत में किसको कितने अंक मिलेंगे यह जनता तय करेगी।
https://rajasthandeep.com/?p=5165 … सिरोही में बंद होगी बाप-बेटे दुकानदारी- वे अभी तक भिंडी का पता ही जानते है, भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन रैली में खुलकर लगाए आरोप… जानिए विस्तृत समाचार… 

https://rajasthandeep.com/?p=5159  … हर सवाल का जवाब पर सस्पेंस क्रिएट कर गए संयम- जवाबों में बताया ज्योतिषी नहीं हूं, सभा का इंतजार कीजिए और बताइए आपकी कैसी सेवा हुई  … जानिए विस्तृत समाचार… 

https://rajasthandeep.com/?p=5134 … तो क्या तीन बार के सांसद की अपने गृह क्षेत्र में ही पकड़ नहीं- संसदीय क्षेत्र में घर की विधानसभा में मिला टिकट और झेलना पड़ रहा विरोध, समय की गर्त में है राजनीतिक नफा-नुकसान… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button