crime newsrajasthanराजसमंदराजस्थान

ज्वैलर के घर घुसे डकैत, महिला को बंधक बनाकर ले गए 40 लाख का माल

  • लाठी-डंडों से लैस आठ डकैत खिड़की की ग्रिल तोड़कर घुसे, महिला के पहने हुए गहने भी उतार ले गए, सीसी टीवी कैमरे में दर्ज हुई पूरी वारदात

राजसमंद. नाथद्वारा में ज्वैलर के घर में घुसे आठ डकैत लाखों का माल लूट ले गए। लाठी-डंडों से लैस डकैत खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे तथा ज्वैलर की मां को बंधक बनाया। महिला के पहने हुए गहने भी उतार कर ले गए। पूरी वारदात घर में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई।

https://rajasthandeep.com/?p=2055 गहनों के लिए बुआ व बहन की हत्या, शव घर में बंद कर चला गया- दोहरे हत्याकांड का खुलासा, भतीजे ने कर दी अपनी बुआ व बुआ बेटी बहन की हत्या … विस्तृत समाचार…

जानकारी के अनुसार लालबाग की फ्रेंडस कॉलोनी में गोविंद सोनी के घर गुरुवार रात डकैती की वारदात हुई। वह घर पर ही चांदी के गहने बनाने का काम करता है। देर रात लाठी-डंडे लेकर आठ बदमाश घर के बाउंड्री फांद कर अंदर आए। घर की खिड़की की ग्रिल तोड़कर बदमाश अंदर घुसे। मकान की तलाशी लेने के दौरान आवाज होने पर ज्वैलर की मां सुमन की नींद खुल गई। घर में बदमाशों को देखकर महिला ने शोर मचाने का प्रयास किया तो उसका मुंह दबाकर बंद कर दिया। आवाज करने पर जान से मारने की धमकी देकर बंधक बना लिया। सुमन के गले से सोने की 2 तोले की चेन, हाथ में पहने चांदी के कड़े, बिछिया उतरवा ली। इस दौरान बाकी बदमाशों ने घर में ही ज्वैलर के ऑफिस से 60 किलो चांदी के गहने एक बैग में भर लिए। शोर-शराबा होने पर परिवार के सदस्य उठे तब तक डकैत वहां से भाग निकले।

https://rajasthandeep.com/?p=2052 एटीएम को गैस कटर से काट 18.56 लाख लूट ले गए- बदमाश शातिर इतने कि लोकेशन से बचने के लिए वॉकी-टॉकी का सहारा लिया… जानिए विस्तृत समाचार…

छह मिनट में वारदात अंजाम दे गए
उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर में लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाले। इसमें बदमाशों की करतूत कैद मिली। फुटेज के हिसाब से देर रात करीब ढाई बजे घर में लाठी-डंडे हाथों में लिए आठ डकैत दिखाई दे रहे हैं। महज 6 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाग गए। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।#Robbers entered the jeweler’s house, took the woman hostage and took goods worth 40 lakhs#rajasamand

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button