टाइल्स भरा ट्रोलर पलटा, दबने से बाइक सवार दंपति की मौत
- फोरलेन पर बेकाबू ट्रोलर की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत
सिरोही. फोरलेन पर आम्बेश्वर महादेव मंदिर के समीप टाइल्स भरे ट्रोलर की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति की मौत हो गई। बेकाबू ट्रोलर के नीचे दबने से पति-पत्नी के शव सड़क से चिपक गए, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। हादसा पालडी एम थाना क्षेत्र में हुआ।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रोलर अनियंत्रित होकर पलट गया। टाइल्स से भरे ट्रेलर के पलटने से बाइक सवार दंपती दब गए। हादसे में दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से ट्रोलर को हटवाया। बड़ी मशक्कत के बाद शव निकाले गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। इस सम्बंध में पुलिस ने बताया कि ऊड़ निवासी नेमाराम माली (64) अपनी पत्नी लक्ष्मीदेवी के साथ बाइक पर सुमेरपुर जा रहा था। आम्बेश्वर महादेव मंदिर के समीप पीछे से आ रहे ट्रोलर ने चपेट में ले लिया। बचाने के चकर में ट्रोलर चालक ने ब्रेक लगाए, लेकिन संतुलन खो देने से ट्रोलर काफी आगे तक बाइक सवार दंपति को घसीटता ले गया। बाद में उनके ऊपर ही पलट गया। बाद में पुलिस ने ट्रोलर व बिखरी टाइल्स को हटवाकर फोरलेन पर यातायात सुचारू करवाया। फरार हुए ट्रोलर चालक की तलाश की जा रही है।