
- रीको एरिया में पुलिस चौकी स्थापित किए जाने की मांग
सिरोही. शहर के रीको एरिया में पुलिस चौकी नहीं होने से उद्यमी समस्या उठा रहे हैं। औद्योगिक इकाइयों में चोरी की वारदातों को लेकर भी डर बना रहता है। इस सम्बंध में सारणेश्वर उद्योग संघ ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर चौकी स्थापित करवाने की मांग की।
पदाधिकारियों ने बताया कि रीको में चोरी एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस चौकी आवश्यक है। अन्य जिलों में भी औद्योगिक क्षेत्रों में पुलिस चौकियां स्थापित हैं, जिससे उद्यमियों को सहूलियत मिल रही है। इसी तरह सिरोही रीको एरिया में भी पुलिस चौकी स्थापित करने की दरकार है। इससे चोरी एवं अन्य वारदातों पर अंकुश लग सकेगा। रीको क्षेत्र सारणेश्वरधाम की सीमा में आने से इस गांव तक भी पुलिस की आसान पहुंच बन सकेगी। पदाधिकारियों की मांग को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि रीको की ओर से यदि पुलिस विभाग को भवन आवंटित किया जाता है तो चौकी स्थापित करने के जल्द ही आदेश कर दिए जाएंगे। इस दौरान संघ अध्यक्ष मदन मालवीय, उपाध्यक्ष छत्तरसिंह राठौड़, सचिव सीताराम सैनी, संगठन मंत्री फिरोज पठान आदि साथ रहे।