टोल बूथ पर पलटी एम्बुलेंस, मरीज समेत चार की मौत
- गाय को बचाने के लिए लगाए ब्रेक, पानी के कारण फिसली
बेंगलुरू. मरीज लेकर जा रही एम्बुलेंस टोल बूथ पर फिसल कर पलट गई। हादसे में एम्बुलेंस सवार मरीज समेत चार जनों की मौत हो गई। टोल बूथ को क्रॉस करते समय ऐन वक्त पर गाय बीच में आने के कारण हादसा होना बताया जा रहा है। गाय को बचाने के चक्कर में ब्रेक लगाने पड़े, लेकिन सड़क पर पड़े पानी से एम्बुलेंस फिसलती हुई टोल बूथ से टकरा कर पलट गई। हादसे में एम्बुलेंस सवार मरीज, दो चिकित्साकर्मी व एक टोल बूथ कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है। #Bangalore. #Ambulance_overturned_at_toll booth,_four_including_patient_died
फाटक से उछलकर बाहर गिरे
हादसे के दौरान बेकाबू होकर जैसे ही एम्बुलेंस घूमी उसका फाटक खुल गया और पीछे से मरीज व मेडिकल स्टाफ तेजी से उछलकर नीचे गिर गए। इसके बाद एम्बुलेंस टोल बूथ पर बने केबिन से टकराई। इस दौरान स्टॉपर हटाने वाला कर्मचारी और टोल बूथ के अंदर मौजूद स्टाफ भी एम्बुलेंस की चपेट में आ गए।
मानी जा रही टोल कंपनी की बेपरवाही
हादसे की एक वजह रोड क्लियरेंस में देरी और पशुओं का सड़क पर घूमना भी माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि ऐन बूथ के समीप ही पशुओं की आवाजाही एवं सड़क पर पानी गिरा रहने से यह हादसा हुआ। ऐसे में इस पूरे हादसे में टोल कंपनी की बेपरवाही मानी जा रही है। फर्राटे से आ रही एम्बुलेंस के लिए रास्ता तो सुचारू कर दिया गया, लेकिन न तो गाय को हटाने की व्यवस्था हुई और न ही पानी की फिसलन मिटाई गई।
सामने आया दिल दहलाने वाला फुटेज
जानकारी के अनुसार कर्नाटक (KARNATAKA) के उडुप्पी (UDUPPI) जिले के टोल नाके पर बुधवार को एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस हादसे का शिकार हो गई। बिंदूर इलाके में हुए इस हादसे को लेकर सीसी टीवी से दिल दहलाने वाला वीडियो फुटेज निकाला गया है। इसमें साफ दिख रहा है कि एम्बुलेंस (AMBULANCE) एकदम से फिसली तथा बूथ से टकराते हुए पलट गई।
फाटक खुला तो मरीज व चिकित्साकर्मी बाहर गिरे
बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस में उत्तर कन्नड़ जिले के होन्नावरा में उपचार के लिए एक मरीज को ले जाया जा रहा था। इसमें चालक, मरीज व दो चिकित्साकर्मी मौजूद थे। हादसे के दौरान पिछला फाटक खुलने से मरीज व चिकित्साकर्मी एकदम से बाहर गिर गए, जिससे एम्बुलेंस सवार इन तीन जनों की मौत हो गई। साथ ही पलटते हुए एम्बुलेंस टोल बूथ से टकराकर बूथकर्मी को भी चपेट में लेती गई।
एकदम से ब्रेक मारे तो एम्बुलेंस फिसली
पुलिस के अनुसार बिंदूर इलाके में राजमार्ग स्थित एक टोल नाके से ठीक पहले लेन में दो जगह स्टॉपर लगे हुए थे। तेज रफ्तार एम्बुलेंस को आता देख टोल सुरक्षाकर्मी ने पहली लाइन में लगा स्टॉपर हटाया। इसके बाद एक और स्टॉपर सड़क पर रखा था, जिसे दूसरे सुरक्षाकर्मी ने भागकर हटाया, लेकिन सड़क पर अचानक ही गाय आ गई। इसे बचाने के लिए चालक ने एकदम से ब्रेक मारे और एम्बुलेंस सड़क पर फैले पानी के कारण फिसलते हुए टोल बूथ से टकरा गई।