राजस्थानcrime newsrajasthanकर्नाटक

टोल बूथ पर पलटी एम्बुलेंस, मरीज समेत चार की मौत

  • गाय को बचाने के लिए लगाए ब्रेक, पानी के कारण फिसली

बेंगलुरू. मरीज लेकर जा रही एम्बुलेंस टोल बूथ पर फिसल कर पलट गई। हादसे में एम्बुलेंस सवार मरीज समेत चार जनों की मौत हो गई। टोल बूथ को क्रॉस करते समय ऐन वक्त पर गाय बीच में आने के कारण हादसा होना बताया जा रहा है। गाय को बचाने के चक्कर में ब्रेक लगाने पड़े, लेकिन सड़क पर पड़े पानी से एम्बुलेंस फिसलती हुई टोल बूथ से टकरा कर पलट गई। हादसे में एम्बुलेंस सवार मरीज, दो चिकित्साकर्मी व एक टोल बूथ कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है। #Bangalore. #Ambulance_overturned_at_toll booth,_four_including_patient_died

https://rajasthandeep.com/?p=3568 … जॉब के बहाने डॉक्टर आवास में बुलाकर युवती से छेड़छाड़, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार- सीएमएचओ के नाम से किया कॉल, युवती को जिला अस्पताल परिसर के सरकारी क्वार्टर में बुलाया … जानिए विस्तृत समाचार… 

फाटक से उछलकर बाहर गिरे
हादसे के दौरान बेकाबू होकर जैसे ही एम्बुलेंस घूमी उसका फाटक खुल गया और पीछे से मरीज व मेडिकल स्टाफ तेजी से उछलकर नीचे गिर गए। इसके बाद एम्बुलेंस टोल बूथ पर बने केबिन से टकराई। इस दौरान स्टॉपर हटाने वाला कर्मचारी और टोल बूथ के अंदर मौजूद स्टाफ भी एम्बुलेंस की चपेट में आ गए।

https://rajasthandeep.com/?p=3528 … सीएमएचओ बोल रहा हूं, जॉब चाहिए तो हॉस्पिटल आओ- जॉब के बहाने डॉक्टर आवास में बुलाकर युवती से छेड़छाड़, शराब पीकर जिला अस्पताल के चिकित्सक क्वार्टर में बुलाया, आखिर कॉल करने वाले कौन थे … जानिए विस्तृत समाचार…

मानी जा रही टोल कंपनी की बेपरवाही
हादसे की एक वजह रोड क्लियरेंस में देरी और पशुओं का सड़क पर घूमना भी माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि ऐन बूथ के समीप ही पशुओं की आवाजाही एवं सड़क पर पानी गिरा रहने से यह हादसा हुआ। ऐसे में इस पूरे हादसे में टोल कंपनी की बेपरवाही मानी जा रही है। फर्राटे से आ रही एम्बुलेंस के लिए रास्ता तो सुचारू कर दिया गया, लेकिन न तो गाय को हटाने की व्यवस्था हुई और न ही पानी की फिसलन मिटाई गई।

https://rajasthandeep.com/?p=3571 … सेई से जवाई को भेजा पानी, मिलेगा दो माह का पेयजल- टनल के रास्ते पानी छोड़ा, बेड़ा नदी से जवाई तक,  सेई की सुरंग पर लगाया नया सिस्टम… जानिए विस्तृत समाचार… 

सामने आया दिल दहलाने वाला फुटेज
जानकारी के अनुसार कर्नाटक (KARNATAKA) के उडुप्पी (UDUPPI) जिले के टोल नाके पर बुधवार को एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस हादसे का शिकार हो गई। बिंदूर इलाके में हुए इस हादसे को लेकर सीसी टीवी से दिल दहलाने वाला वीडियो फुटेज निकाला गया है। इसमें साफ दिख रहा है कि एम्बुलेंस (AMBULANCE) एकदम से फिसली तथा बूथ से टकराते हुए पलट गई।

https://rajasthandeep.com/?p=3565 … तस्करी की जा रही एक करोड़ की सरकारी शराब बरामद- पूछताछ में बताया सरकारी सामान, तलाशी में मिली शराब, कंटेनर में भरा माल जा रहा था गुजरात, संदेह के दायरे में आबकारी की भूमिका … जानिए विस्तृत समाचार… 

फाटक खुला तो मरीज व चिकित्साकर्मी बाहर गिरे
बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस में उत्तर कन्नड़ जिले के होन्नावरा में उपचार के लिए एक मरीज को ले जाया जा रहा था। इसमें चालक, मरीज व दो चिकित्साकर्मी मौजूद थे। हादसे के दौरान पिछला फाटक खुलने से मरीज व चिकित्साकर्मी एकदम से बाहर गिर गए, जिससे एम्बुलेंस सवार इन तीन जनों की मौत हो गई। साथ ही पलटते हुए एम्बुलेंस टोल बूथ से टकराकर बूथकर्मी को भी चपेट में लेती गई।

https://rajasthandeep.com/?p=3549 … आबूरोड से अहमदाबाद के लिए वैकल्पिक रेल लाइन की मंजूरी- आबूरोड-अम्बाजी-तारंगाहिल के लिए बिछेगी नई रेल लाइन- करीब 117 किमी के इस कार्य पर आएगी 2800 करोड़ लागत  … जानिए विस्तृत समाचार… 

एकदम से ब्रेक मारे तो एम्बुलेंस फिसली
पुलिस के अनुसार बिंदूर इलाके में राजमार्ग स्थित एक टोल नाके से ठीक पहले लेन में दो जगह स्टॉपर लगे हुए थे। तेज रफ्तार एम्बुलेंस को आता देख टोल सुरक्षाकर्मी ने पहली लाइन में लगा स्टॉपर हटाया। इसके बाद एक और स्टॉपर सड़क पर रखा था, जिसे दूसरे सुरक्षाकर्मी ने भागकर हटाया, लेकिन सड़क पर अचानक ही गाय आ गई। इसे बचाने के लिए चालक ने एकदम से ब्रेक मारे और एम्बुलेंस सड़क पर फैले पानी के कारण फिसलते हुए टोल बूथ से टकरा गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button