सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

टोल वसूली पूरी और सुविधाएं आधी-अधूरी

  • हाईवे पर पलटा ट्रोलर साइड में करने के साधन तक नहीं
  • लोगों ने एक-एक बोरी हटाकर शुरू करवाया एकतरफा मार्ग

सिरोही. कहने को यह टोल रोड है। पूरा टोल वसूलने के बावजूद वाहन चालकों को आधी-अधूरी सुविधाएं मिल रही है। रेवदर-मंडार टोल रोड पर यही स्थिति है। करोड़ों का यह प्रोजेक्ट वाहन चालकों के लिए दुखदायी बन रहा है, लेकिन जिम्मेदार मौन बने हुए हैं। सड़क तो कई जगहों से बिखरी हुई है ही कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाए तो उसे समय पर हटाने या पेट्रोलिंग जैसी सुविधा तक मयस्सर नहीं है। ऐसे में आगे-पीछे वाहनों की कतारें लगना लाजिमी है। #SIROHI_MANDAR_REODAR_BOT_ROAD

https://rajasthandeep.com/?p=792 कहने को करोड़ों का प्रोजेक्ट और क्रेन तक नहीं, हादसों में करोंटी व सिरोही पर निर्भर- सिरोही-रेवदर-मंडार टोल रोड पर तीन-तीन जगहों पर वसूल रहे टोल राशि और दुर्घटना में किराये पर लानी पड़ रही क्रेन … जानिए विस्तृत समाचार…

खुद नहीं हटाते तो बैठे रहते
सिरोही-सिंदरथ मार्ग पर बुधवार सुबह ऐसा ही एक हादसा हुआ, जिसमें वाहन चालकों को भारी दिक्कत उठानी पड़ी। यहां तक कि राज्य मार्ग को सुचारू करने में भी लोगों ने स्वस्तर पर प्रयास किए, अन्यथा टोल कंपनी की ओर से समय पर कोई सुविधा नहीं पहुंच पाई थी। इस दौरान वाहनों की आगे-पीछे कतार लगी रही। वाहन चालकों ने बताया कि मार्ग को खुलवाने में खुद नहीं जुटते तो पता नहीं कितनी देर तक यहीं बैठना पड़ता।

https://rajasthandeep.com/?p=681 टोल देने के बावजूद लोगों को नहीं मिल रही चाक-चौबंद व्यवस्था, रेवदर-मंडार बीओटी मार्ग पर औपचारिक मरम्मत से बढ़ रहे हादसे  … जानिए विस्तृत समाचार…

लोगों की मदद से पुलिस ने हटाई बोरियां
हुआ यूं कि मंडार टोल रोड पर सिरोही में परिवहन विभाग कार्यालय के समीप बुधवार सुबह खल की बोरियां ले जा रहा ट्रोलर बेकाबू होकर पलट गया। बोरियां राज्यमार्ग पर बिखर गई। ऐसे में राज्यमार्ग पूरी तरह बंद हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस हैड कांस्टेबल नरपतसिंह समेत जाब्ता पहुंचा तथा आसपास के लोगों व वाहन चालकों की मदद से बोरियों को साइड में किया। इसके बाद राज्यमार्ग को एकतरफा सुचारू किया जा सका।

https://rajasthandeep.com/?p=831 सावधान यह टोल रोड है, किनारे से चूके तो नाले में गिरना तय! – नालों पर बरत रहे बेपरवाही, मजबूत प्रबंध तो दूर टूटने के बाद दीवारों का पुनर्निर्माण तक नहीं हुआ… जानिए विस्तृत समाचार… 

न एम्बुलेंस आई और न क्रेन पहुंची
उधर, टोल प्लाजा से न तो वाहन व बोरियों को साइड में करने के लिए कोई क्रेन आई और न वाहन चालक की मदद के लिए एम्बुलेंस आई। यहां तक कि टोल कंपनी का कोई कार्मिक तक मौके पर नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रोलर के चालक को अस्पताल भी अन्य वाहन से भेजा गया। लंबा जाम लगने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी सो अलग। टोल वसूली के बावजूद सुविधाएं नहीं मिलने से वाहन चालकों में रोष नजर आया।

https://rajasthandeep.com/?p=813 … तो क्या तीन वर्षों से टोल रोड का निरीक्षण ही नहीं किया, आखिर जिम्मेदार खामोश क्यों है- तीन साल पहले कार्यरत अधिकारियों के लिख रहे हैं नम्बर, एक अधिकारी तो सेवानिवृत्त तक हो गए… जानिए विस्तृत समाचार…

दोनों ओर वाहनों की लगी कतारें
हादसे के बाद ट्रोलर सड़क के बीच में ही पड़ा रहा। उसमें भरी बोरियां भी राज्यमार्ग पर बिखरी रही। ऐसे में पूरा मार्ग जाम हो गया। दोनों ओर से आवाजाही बंद रहने से वाहनों की कतारें लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रोलर पलटने से चालक को मामूली चोटें आई है। उसे अस्पताल भेज दिया गया।#Sirohi-Revdar-Mandar toll road, toll collection complete and facilities half-completed

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button