ट्रक में टायरों के नीचे छिपाई शराब, गुजरात बॉर्डर पर धरे गए

- हरियाणा निर्मित शराब जा रही थी गुजरात, ऐन सीमा पर जब्त कर ली
सिरोही. हरियाणा (HARIYANA) में बेचने के लिए निर्मित शराब की खेप गुजरात (GUJRAT) जाते हुए धर ली गई। शराब को ट्रक में टायरों के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा था। राज्यभर के कई जिलों को पार करते हुए आई इस खेप को ऐन सीमा पर जब्त कर लिया गया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब लाखों रुपए मूल्य की बताई जा रही है। कार्रवाई आबूरोड (ABUROAD_SIROHI) के रीको थाना क्षेत्र में हुई।
दो सौ से ज्यादा कर्टन शराब जब्त
ट्रक में वाहनों के टायर भरे हुए थे। इनके नीचे शराब के कर्टन थे। हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब व बीयर के दो सौ से ज्यादा कर्टन जब्त किए गए हैं। साथ ही ट्रक चालक व उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।#Liquor hidden under tires in truck, accused arrested on Gujarat border
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
पुलिस के अनुसार रीको थाना क्षेत्र में एएसआई मंशाराम, हैड कांस्टेबल रामनाथ, जगाराम,शांतिलाल, मुकेशकुमार, रेखाराम व पुष्पेन्द्रसिंह की टीम ने मुखबिर सूचना के आधार पर नाकाबंदी की। इस दौरान आए ट्रक डीएन 09 यू 9951 को रुकवाया गया। इसमें अंग्रेजी शराब व बीयर के अलग-अलग ब्रांड के 208 कर्टन भरे मिले।
पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार
ट्रक के साथ चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें चालक चूरू जिले में राजगढ़ के भामाशी निवासी विनोद पुत्र जयसिंह धानक, चालक हरियाणा के चरखी दादरी निवासी अमित यादव पुत्र सुबेसिंह यादव व दुकान संचालक हरियाणा के नूंह थाना के उश्शीना निवासी भीषम पुत्र राजकुमार राजपूतशामिल है।