सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

ट्रक में टायरों के नीचे छिपाई शराब, गुजरात बॉर्डर पर धरे गए

  • हरियाणा निर्मित शराब जा रही थी गुजरात, ऐन सीमा पर जब्त कर ली

सिरोही. हरियाणा (HARIYANA) में बेचने के लिए निर्मित शराब की खेप गुजरात (GUJRAT) जाते हुए धर ली गई। शराब को ट्रक में टायरों के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा था। राज्यभर के कई जिलों को पार करते हुए आई इस खेप को ऐन सीमा पर जब्त कर लिया गया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब लाखों रुपए मूल्य की बताई जा रही है। कार्रवाई आबूरोड (ABUROAD_SIROHI) के रीको थाना क्षेत्र में हुई।

https://rajasthandeep.com/?p=3698 … आर्थिक तंगी में पिता ने मासूम पुत्र को नहर में फेंका, मौत- रोजगार की तलाश में था और मासूम को मार डाला … जानिए विस्तृत समाचार… 

दो सौ से ज्यादा कर्टन शराब जब्त
ट्रक में वाहनों के टायर भरे हुए थे। इनके नीचे शराब के कर्टन थे। हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब व बीयर के दो सौ से ज्यादा कर्टन जब्त किए गए हैं। साथ ही ट्रक चालक व उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।#Liquor hidden under tires in truck, accused arrested on Gujarat border

https://rajasthandeep.com/?p=3577 … बेपरवाही किसकी: बताया लड़का, सौंपी लड़की, कागजों में फिर लड़का- जिला अस्पताल में प्रसव के बाद शिशु बदल जाने का आरोप, अस्पताल की साख पर तो बट्टा लग ही जाएगा… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस टीम में ये रहे शामिल
पुलिस के अनुसार रीको थाना क्षेत्र में एएसआई मंशाराम, हैड कांस्टेबल रामनाथ, जगाराम,शांतिलाल, मुकेशकुमार, रेखाराम व पुष्पेन्द्रसिंह की टीम ने मुखबिर सूचना के आधार पर नाकाबंदी की। इस दौरान आए ट्रक डीएन 09 यू 9951 को रुकवाया गया। इसमें अंग्रेजी शराब व बीयर के अलग-अलग ब्रांड के 208 कर्टन भरे मिले।

https://rajasthandeep.com/?p=3565 … तस्करी की जा रही एक करोड़ की सरकारी शराब बरामद- पूछताछ में बताया सरकारी सामान, तलाशी में मिली शराब, कंटेनर में भरा माल जा रहा था गुजरात, संदेह के दायरे में आबकारी की भूमिका … जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार
ट्रक के साथ चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें चालक चूरू जिले में राजगढ़ के भामाशी निवासी विनोद पुत्र जयसिंह धानक, चालक हरियाणा के चरखी दादरी निवासी अमित यादव पुत्र सुबेसिंह यादव व दुकान संचालक हरियाणा के नूंह थाना के उश्शीना निवासी भीषम पुत्र राजकुमार राजपूतशामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button