ट्रक में मिला एक करोड़ रुपए का 4 हजार किलो डोडा-पोस्त
- फरार हो गए आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
जालोर. भीनमाल में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अनुमानित रूप से एक करोड़ रुपए मूल्य का डोडा-पोस्त जब्त किया है। यह माल एक ट्रक में जा रहा था। पुलिस ने ट्रक एवं उसमें भरा चार हजार किलो डोडा-पोस्त जब्त कर लिया। आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार भीनमाल-करड़ा मार्ग स्थित पेट्रोल पम्प के पास नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान ट्रक नंबर जीजे 08 जेड 3883 भीनमाल शहर की ओर से आता दिखा। उधर, पुलिस दल को देख चालक अपने ट्रक को रास्ते में ही छोड़कर भाग गया। संदेह होने पर पुलिस दल ने ट्रक को घेर लिया। साथ ही चालक की तलाश की, लेकिन नहीं मिला।#Jalore. During the police blockade in Bhinmal, 4140 kg doda post worth one crore was seized.
वाहन के आधार पर क्लू जुटा रहे
पुलिस टीम को ट्रक की तलाशी में कट्टे भरे मिले। इनमें डोडा-पोस्त था। इस पर ट्रक को पुलिस थाने ले आए। गणना करने पर कुल 207 कट्टों में 4140 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया। अब वाहन के चैसिस नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
थाने में लगानी पड़ी सिलाई मशीन
बताया जा रहा है कि डोडा-पोस्त बरामदगी के बाद थाने में दिनभर जब्ती कार्रवाई चलती रही। सैम्पल एकत्रीकरण के लिए थैलियां भरी गई। कट्टों की संख्या दो सौ से ज्यादा होने के कारण सैम्पल के लिए थाने में ही सिलाई मशीन लगानी पड़ी।
https://rajasthandeep.com/?p=4660 … लॉरेंस गैंग के गुर्गे पर दबिश, डायरियों में मिला करोड़ों का हिसाब- घर से मिले मादक पदार्थ व लाखों के जेवरात- दो जगह कार्रवाई में पिता व भाई समेत कुल आठ गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार…