
- किसान की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई
जालोर/रानीवाड़ा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने कार्रवाई करते हुए डिस्कॉम (DISCOM) के कनिष्ठ अभियंता (JEN) को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। जेईएन ने यह चार हजार रुपए की घूस ट्रांसफार्मर बदलने की एवज में मांगी थी। किसान की शिकायत के बाद एसीबी ने ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया। रंगे हाथ गिरफ्तार जेईएन के आवास व अन्य ठिकानों पर भी एसीबी तलाशी अभियान चला रही है।#jalore/raniwara. discom JEN arrested taking bribe of 4000 to change transformer
सत्यापन के बाद किया ट्रेप
जिले के सांकड़ जीएसएस में कार्यरत जेईएन विनोदकुमार पुत्र दयाराम पुरोहित को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई एसीबी की जालोर टीम ने की। शिकायतकर्ता ने इस सम्बंध में परिवाद पेश किया था। सत्यापन के बाद जेईएन को ट्रेप किया गया।
मांग रहा था दस हजार रुपए
एसीबी अधिकारी बताते हैं कि परिवादी ने इस सम्बंध में शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि ट्रांसफार्मर को बदलने की एवज में डिस्कॉम का कनिष्ठ अभियंता दाता निवासी विनोदकुमार पुत्र दयाराम राजपुरोहित दस हजार रुपए मांग रहा है। सत्यापन के बाद टीम ने ट्रेप कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
https://rajasthandeep.com/?p=4512 … घूम रहे लठैत, दौड़ रही गाडिय़ां, मारपीट व आगजनी तक- बजरी खनन में चल रही वर्चस्व की लड़ाई से बढ़ी दहशत, सरकार पर वरदहस्त का आरोप… जानिए विस्तृत समाचार…