राजस्थानACBjalorerajasthanजालोर

ट्रांसफार्मर बदलने के लिए 4000 की रिश्वत ले रहा जेईएन गिरफ्तार

  • किसान की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई

जालोर/रानीवाड़ा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने कार्रवाई करते हुए डिस्कॉम (DISCOM) के कनिष्ठ अभियंता (JEN) को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। जेईएन ने यह चार हजार रुपए की घूस ट्रांसफार्मर बदलने की एवज में मांगी थी। किसान की शिकायत के बाद एसीबी ने ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया। रंगे हाथ गिरफ्तार जेईएन के आवास व अन्य ठिकानों पर भी एसीबी तलाशी अभियान चला रही है।#jalore/raniwara. discom JEN arrested taking bribe of 4000 to change transformer

https://rajasthandeep.com/?p=4531… राज्य सरकार इसी सत्र में लाएगी राइट टू हैल्थ बिल- शिवगंज में जिला अस्पताल व मोहब्बतनगर में पीएचसी का शिलान्यास… जानिए विस्तृत समाचार… 

सत्यापन के बाद किया ट्रेप
जिले के सांकड़ जीएसएस में कार्यरत जेईएन विनोदकुमार पुत्र दयाराम पुरोहित को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई एसीबी की जालोर टीम ने की। शिकायतकर्ता ने इस सम्बंध में परिवाद पेश किया था। सत्यापन के बाद जेईएन को ट्रेप किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=4525 … चोरों के निशाने पर प्रवासियों के घर और आस्था स्थल- चोरी की बढ़ती वारदातों से लोग भयभीत, आस्था स्थल भी असुरक्षित… जानिए विस्तृत समाचार… 

मांग रहा था दस हजार रुपए
एसीबी अधिकारी बताते हैं कि परिवादी ने इस सम्बंध में शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि ट्रांसफार्मर को बदलने की एवज में डिस्कॉम का कनिष्ठ अभियंता दाता निवासी विनोदकुमार पुत्र दयाराम राजपुरोहित दस हजार रुपए मांग रहा है। सत्यापन के बाद टीम ने ट्रेप कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
https://rajasthandeep.com/?p=4512  … घूम रहे लठैत, दौड़ रही गाडिय़ां, मारपीट व आगजनी तक- बजरी खनन में चल रही वर्चस्व की लड़ाई से बढ़ी दहशत, सरकार पर वरदहस्त का आरोप… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button