ट्राफिक रूट चेंज, पांच किमी का एनएच ठप
- सड़क सुदृढ़ीकरण के लिए एक पखवाड़े तक रहेगा बदलाव
- सिरोही से जावाल और अनादरा-पाली रूट पर रहेगा डाइवर्जन
सिरोही. अनादरा से पाली (PALI) और सिरोही से जावाल रूट पर अब नए रास्ते से आवागमन सुचारू रहेगा। करीब पखवाड़ेभर के लिए इन रास्तों पर डाइवर्जन किया गया है। एनएच (NH62) पर करीब पांच किमी सड़क सुदृढ़ीकरण के लिए ट्राफिक रूट बदला जा रहा है। इसके तहत सारणेश्वर पुलिया से अनादरा चौराहा तक के मार्ग का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को अन्य मार्ग से संचालित किया जा सकेगा। इसके लिए रूट निर्धारित किया गया है।#Road strengthening work in progress from Saraneshwar Under Pass (NH-62) to Anadara Chauraha
अक्टूबर माह में रहेगा डाइवर्जन
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता के अनुसार मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के तहत स्वीकृत कार्य सारणेश्वर अण्डर पास (एनएच-62) से अनादरा चौराहा तक सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य प्रगतिरत है। इसके लिए वाहनों को अन्य मार्ग से डाइवर्ट किया जा रहा है। वाहनों का डाइवर्जन पूरे अक्टूबर माह में रहेगा।
टूटे मार्ग से जान जोखिम में
उल्लेखनीय है कि फोरलेन निर्माण के बाद से ही इस मार्ग के दुर्दिन शुरू हो गए थे। लगभग पांच किमी का यह मार्ग उपेक्षित ही रहा। इस पर पैबंद लगाकर काम चलाया गया। ऐसे में वाहन चालकों को भारी समस्या झेलनी पड़ रही है। शहर से पाली व अनादरा जाने वाले वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन बदहाल सड़क से जान जोखिम में रहती है।
इन मार्गों से संचालित होंगे वाहन
सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD_SIROHI) से मिली जानकारी के अनुसार मार्ग का डाइवर्जन 6 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा, जो 31 अक्टूबर तक रहेगा। इसके तहत रेवदर/पाली की ओर से आने वाले व जाने वाले वाहनों को सिरोही बायपास (भाटकड़ा चौराहा, कलक्ट्रेट, बाहरीघाटा होते हुए संचालित किया जाएगा। वहीं, जावाल-जालोर मार्ग पर वाहनों के लिए गोयली-पीपलकी-अनादरा चौराहे से आवागमन अनुमत किया जाना प्रस्तावित है।