ट्रेन में बेटी को बचाते पिता भी पटरियों पर गिरा, दोनों की मौत

- जालोर निवासी परिवार जा रहा था गांव, आबूरोड में हादसा
सिरोही. आबूरोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिर रही बच्ची को बचाते समय पिता भी नीचे गिर गया। हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई। ट्रेन रनिंग हो चुकी थी, इस दौरान पुत्री नीचे न गिर जाए इसलिए पिता ने उसे संभालना चाहा, लेकिन बैलेंस बिगड़ गया। हादसे में पिता-पुत्री दोनों ही ट्रेन की चपेट में आ गए। जालोर जिला निवासी यह परिवार आबूरोड में मजदूरी करता था। इस ट्रेन से वे लोग जवाई बांध होते हुए जालोर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि भीमाराम आबूरोड में रहते हुए घर पर समोसा-कचौरी आदि बनाता था, जिसे रेलवे स्टेशन पर लगने वाले लॉरी-ठेले वालों को बेचता था। #Sirohi. While saving the girl child falling from the train at Abu Road railway station, the father also fell down – father-daughter died
इस तरह हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक जालोर (JALORE) में आहोर (AHORE) के समीप गांव निवासी भीमाराम आबूरोड (ABUROAD) में मजदूरी करता था। वह अपनी जुड़वा बेटियों व पत्नी जीवीदेवी के साथ घर जाने के लिए रवाना हुआ। भीमाराम ने अपनी बेटी मोनिका को गोद में ले रखा था। वह उसे लेकर ट्रेन में चढ़ा, लेकिन दूसरी बेटी को गोद में लेकर चल रही पत्नी ऊपर नहीं चढ़ पाई। ट्रेन चलने लगी तो मोनिका रोते हुए गेट की तरफ गई, जिसे बचाने के लिए भीमाराम भी लपका पर वह बेटी को बचाते हुए ही नीचे गिर गया।
प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच गिरे पिता-पुत्री
बताया जा रहा है कि भीमाराम अपने गांव जाने के लिए निकला था। आबूरोड रेलवे स्टेशन पर दोपहर करीब साढ़े बारह बजे साबरमती-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर आई। भीमाराम का परिवार उसी समय वहां पहुंचा था इसलिए ज्योंही वह बेटी मोनिका को लेकर ट्रेन में चढ़ा इसी दौरान रेल रनिंग हो गई। अपनी मां व बहन को पीछे छूटते देख मोनिका रोते हुए गेट की ओर दौड़ी। बेटी ट्रेन से नीचे न गिर जाए इसलिए पिता उसे पकडऩे के लिए पीछे आया। इस दौरान संतुलन बिगडऩे से पिता भीमाराम अपनी बेटी मोनिका के साथ प्लेटफार्म व ट्रेन बीच गिर गया।
अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित किया
उधर, सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस व आरपीएफ दल मौके पर पहुंचे तथा दोनों को बाहर निकालकर आबूरोड के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवाए हंै। परिजनों के आने पर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
https://rajasthandeep.com/?p=4839 … कबाडख़ाना था, अब खोल दिया सरकारी नर्सिंग कॉलेज- जर्जर छत के नीचे बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट, अनदेखा कर रहे जिम्मेदार… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=4772 … दिन-दहाड़े लूट खसोट, आखिर पुलिस कर क्या रही है- सिरोही जिले में एक के बाद एक वारदातों से लोगों में बढ़ रहा भय… जानिए विस्तृत समाचार…