crime newsrajasthanजोधपुरनागौरराजस्थान

ट्रेन में यात्रियों से वसूल रहा था जुर्माना, असली पहुंचा तो फर्जी टीटीई का खुलासा

  • एस्कॉर्टिंग टीम की कार्रवाई, धरा गया तो फर्जी टीटीई बोला मैं तो यात्री हूं

जोधपुर. जोधपुर से जयपुर जाने वाली सुपर फास्ट ट्रेन में एक फर्जी टीटीई पकड़ा गया है, जो ट्रेन में यात्रियों के टिकट चेक कर जुर्माना वसूल रहा था। जोधपुर निवासी यह आरोपी ट्रेन में खुद को टीटीई बताकर यात्रियों के टिकिट चेक कर रहा था। सूचना पर पहुंची एस्कॉर्टिंग टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो सामने आया कि वह खुद एक यात्री है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=1861 जयपुर के स्कूल में फूटा कोरोना बम, एक ही दिन में मिले 11 बच्चे पॉजिटिव- लगातार सामने आ रहे केसेज से बढ़ी चिंता, एक ही दिन में 20 से ज्यादा केस… जानिए विस्तृत समाचार…

राजकीय रेलवे पुलिस के अनुसार ट्रेन में एस्कॉर्र्टिंग पार्टी को सूचना मिली थी कि जोधपुर से जयपुर जाने वाली सुपर फास्ट ट्रेन में एक फर्जी टीटीई घूम रहा है। यात्रियों के टिकट चेक कर उनसे जुर्माना वसूलने का प्रयास कर रहा है। इस पर डेगाना-मकराना के बीच एस्कॉर्टिंग पार्टी ने आरोपी हितेश निवासी जोधपुर को पकड़ा। प्रारंभिक तौर पर उसने खुद को ट्रेन में टीटीई बताया। वेरिफिकेशन के लिए उससे जरूरी आई कार्ड और दस्तावेज पूछे तो वो नहीं बता पाया। इस पर ट्रेन के कोच नंबर डी 2 में ऑन ड्यूटी टीटीई नीरज शर्मा को बुलाया गया, लेकिन वे भी नहींा पहचान पाए। इस पर जवानों ने हितेश से कड़ी पूछताछ की। तब मामले का खुलासा हुआ। उसने खुद को फर्जी टीटीई कबूल कर लिया। उसने बताया कि वो तो ट्रेन में महज एक यात्री है और जोधपुर से जयपुर जा रहा है। एस्कॉर्टिंग पार्टी ने आरोपी को पकड़कर मेड़ता रोड में जीआरपी को सौंप दिया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।#Fine was being collected from the passengers in the train, if the real one arrived then the fake TTE was exposed

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button