सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

ट्रोमा सेंटर में घायल के साथ आए युवकों ने मचाया उत्पात

  • चिकित्सकों के साथ किया दुव्र्यवहार, गाड़ी का शीशा तोड़ा
  • अस्पताल प्रशासन ने पुलिस पर लगाया फौरी कार्रवाई का आरोप
    सिरोही. जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में रात को घायल के साथ आए युवकों ने उत्पात मचाया। चिकित्सकों के साथ दुव्र्यवहार किया, वहीं, परिसर में खड़े चिकित्सक के वाहन के कांच फोड़ दिए। घटना को देखते हुए अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और समझाइश की, लेकिन युवक नहीं माने। आरोप है कि पुलिस ने भी केवल फौरी कार्रवाई की। बाद में पुलिस के उच्चाधिकारियों तक बात पहुंची तो मामला दर्ज कर दो जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3313 … पंजाब से बुलाए 16 फोटोग्राफर, रात में 32 लाख के कैमरे ले भागा- लगातार सम्पर्क में रहा युवक, रात को धर्मशाला में ठहराया, खाना खिलाकर सुलाया, फिर कैमरे ले गया… जानिए विस्तृत समाचार

समझाइश से नहीं माने युवक, हंगामा किया
जानकारी के अनुसार रात करीब 10 बजे कुछ लोग सड़क हादसे में घायल श्रीमती कमला को लेकर आए थे। ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद एक्स-रे की सलाह दी। साथ ही अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्रसिंह सोलंकी को कॉल भेजी। इस दौरान घायल महिला के साथ आए युवकों ने दुव्र्यवहार किया। हंगामे की सूचना मिलने पर डॉ.नरेंद्रसिंह सोलंकी व डॉ. निहालसिंह भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। इस दौरान सूचना मिलते ही पीएमओ डॉ. अश्विनी मौर्य भी पहुंच गए। इन्होंने समझाइश की, लेकिन युवक नहीं माने। इसके बाद परिसर में खड़ी डॉ. मुकेश मीणा की कार के शीशे फोड़ दिए।

https://rajasthandeep.com/?p=3309 …यह जिला मुख्यालय है, लेकिन व्यवस्था बद से बदतर- भीषण गर्मी में भी चार दिन में केवल पंद्रह मिनट आपूर्ति, मजदूर वर्ग को जलसंकट झेलने की मजबूरी… जानिए विस्तृत समाचार… 

हड़ताल की चेतावनी दी तो हरकत में आई पुलिस
बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रशासन की ओर से सूचना भेजे जाने पर पुलिस कर्मी आए, लेकिन बगैर कार्रवाई किए लौट गए। इस पर चिकित्सकों ने नाराजगी जाहिर की। पीएमओ ने तत्काल ही पुलिस के उच्चाधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। उधर, चिकित्सकों ने पुलिस पर फौरी कार्रवाई किए जाने का आरोप लगाया। साथ ही हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई तथा दो जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

https://rajasthandeep.com/?p=3303… देसी जुगाड़ से बाहर निकला बोरवेल में फंसा बालक- एक बार फिर काम आया मादाराम का जुगाड़, सावचेती से करना होता है रेस्क्यू … VIDEO जानिए विस्तृत समाचार… 

स्थानीय पुलिस ने शिथिलता बरती
इस मामले में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.अश्विनी मौर्य बताते हैं कि सुचना मिलने पर वे ट्रोमा सेंटर पहुंचे तथा युवकों से समझाइश की गई। उन्हें बताया कि उपचार की प्रक्रिया चल रही है हंगामा करने से उपचार में देरी हो रही है, लेकिन वे नहीं माने तथा चिकित्सकों के साथ दुव्र्यवहार किया। इस दौरान इनके एक साथी ने फोन पर एसीबी अधिकारी बनकर चिकित्सकों को देख लेने की भी धमकी दी। स्थानीय पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में शिथिलता बरती, जिससे युवकों को शह मिली। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाने पर पुलिस हरकत में आई।#sirohi.The youths who came with the injured in the trauma center created a ruckus

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button