सिरोहीcrime newspalirajasthansirohiपालीराजस्थान

ट्रोलर से टकराया रामदेवरा जातरुओं से भरा ट्रैक्टर, सात की मौत

  • फोरलेन पर हुए हादसे में कई अन्य गंभीर घायल, मृतकों की संख्या बढऩे का अंदेशा

सिरोही/सुमेरपुर. रामदेवरा दर्शन से लौट रहे जातरुओं से भरा ट्रैक्टर एक ट्रोलर से टकरा गया। हादसा इतना भीषण रहा कि सात जातरुओं के मौके पर ही मौत हो जाने के समाचार है। वहीं, अन्य कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। ऐसे में मृतकों की संख्या बढऩे का अंदेशा है। घायलों को सुमेरपुर व शिवगंज के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। ये सभी गुजरात के निवासी बताए जा रहे हैं। हालांकि हादसे के तत्काल बाद ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर भी पहुंचे, लेकिन उपचार की व्यवस्थाओं में जुटे होने से समाचार लिखे जाने तक मृतकों व घायलों के नाम तथा वास्तविक संख्या को लेकर खुलासा नहीं किया गया था। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु बनासकांठा (गुजरात) जिले से हैं।#sirohi/sumerpur.Tractor full of Ramdevra Jatru collided with the troller, seven died

https://rajasthandeep.com/?p=3689 … भारी बारिश में कई बांध ओवरफ्लो, थाने की छत गिरी, मकान धराशायी-भारी बारिश में 21 तक स्कूलों की छुट्टी… जानिए विस्तृत समाचार… 

फोरलेन पर आमने-सामने टक्कर
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे सुमेरपुर (पाली) थाना क्षेत्र में फोरलेन पर हादसा हुआ। यह क्षेत्र शिवगंज-सिरोही बाइपास पर है। ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार बीस से पच्चीस लोग रामदेवरा से लौट रहे थे। इस दौरान सामने से गलत दिशा में आ रहे ट्रोलर ने ट्रैक्टर को चपेट में ले लिया। इस भीषण हादसे में सात जनों की मौके पर ही मौत हो जाने की सूचना है।

https://rajasthandeep.com/?p=3644… करोड़ों की टैक्स वसूली का फायदा ही क्या, जब गोवंश बचाने को धेला तक नहीं- राज्य सरकार पर आरोप, गोवंश संरक्षण पर नहीं दे रहे ध्यान, लंपी डिजीज से बचाव के लिए वैक्सीनेशन तक नहीं … जानिए विस्तृत समाचार…

वन-वे और ओवरटेक में चली गई कई जानें
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह फोरलेन पर एक हादसा हुआ था। इसके बाद वन-वे कर रखा था। ऐसे में आमने-सामने से सभी वाहन एक ही लेन में चल रहे थे। शुक्रवार रात ट्रैक्टर ट्रॉली के सामने से गलत दिशा में दो ट्रोलर एक साथ आ रहे थे। ओवरटेक करते हुए चल रहे इन ट्रोलर में से एक ने जातरुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को चपेट में ले लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=3568 … जॉब के बहाने डॉक्टर आवास में बुलाकर युवती से छेड़छाड़, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार- सीएमएचओ के नाम से किया कॉल, युवती को जिला अस्पताल परिसर के सरकारी क्वार्टर में बुलाया … जानिए विस्तृत समाचार…

जिला कलक्टर व एसपी मौके पर पहुंचे
उधर, सूचना मिलते ही सुमेरपुर पुलिस उप अधीक्षक रजत विश्नोई, थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी समेत जाब्ता मौके पर पहुंचा। लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों को शिवगंज व सुमेरपुर में भर्ती करवाया गया। वहीं, कुछ घायलों को सिरोही ट्रोमा सेंटर में रैफर करने की सूचना है। सिरोही जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button