ठाकुर के वार्षिकोत्सव में दिखा प्रवासियों का ठरका
- मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण, फिर सामूहिक महाआरती
सिरोही. खण्डेलवाल समाज के आराध्य ठाकुरजी चारभुजा मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के बाद महाआरती की गई। शहर में शोभायात्रा निकाली गई। तीन दिवसीय आयोजन को लेकर प्रवासियों में उल्लास नजर आया। इस दौरान बच्चों को ज्ञान पुरस्कार, भजन संध्या, शांति महायज्ञ, महाअभिषेक, अन्नकूट समेत विभिन्न आयोजन हुए।#Sirohi. The anniversary of the adorable Charbhuja temple of Khandelwal society was celebrated with pomp
आगाज पर रहा संतों का सान्निध्य
महोत्सव खंडेलवाल वैश्य समाज महासंघ नवपरगना सिरोही के तत्वावधान में हुआ। शहर के सदर बाजार स्थित चारभुजा मंदिर के वार्षिकोत्सव के आगाज पर शनिवार शाम स्वामीनारायण संप्रदाय के संत ज्ञानानंद स्वामी, योगी प्रेम स्वामी आदि संतों की उपस्थिति रही। महासंघ के अध्यक्ष भगवतीप्रसाद नाटानी ने अतिथियों का स्वागत किया।
नदियों के जल से किया अभिषेक
इस मौके पर पहले दिन मंदिर और छात्रावास में अहमदाबाद अक्षरधाम के सहयोग से विश्व की 151 नदियों के जल का मंत्रोच्चार से अभिषेक, शांति महायज्ञ एवं पूजन किया गया। देर शाम को खंडेलवाल छात्रावास परिसर में अन्नकूट की झांकी सजाई गई। महाआरती में समाजबंधुओं ने भाग लिया। भजन-जागरण के लाभार्थी नंदकिशोर खुटेटा परिवार रहे।
शहर में निकली ठाकुरजी की पालकी
महोत्सव के तहत रविवार सुबह समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को श्रीमती गोदावरीदेवी वर्दीचंद नाटाणी परिवार की ओर से ज्ञान पुरस्कार वितरित किए गए। पुखराज कायथवाल परिवार की ओर से मंदिर पर वार्षिक ध्वजारोहण किया गया। शाम को शहर के मुख्य मार्गों से आराध्य ठाकुरजी की पालकी यात्रा निकाली गई।
पदाधिकारियों ने संभाली व्यवस्थाएं
आयोजन के दौरान महामंत्री जगदीश कायथवाल, कन्हैयालाल नाटाणी ने संचालन किया। कोषाध्यक्ष दिनेश खूंटेटा, रतनलाल, दिनेश नाटाणी, जीवराज, शिवलाल, किरण, परगना अध्यक्ष अरविंदकुमार, विलास कुलवाल, सुरेश खूंटेटा, लोकेश खण्डेलवाल, गोविंद नाटानी, प्रकाश कायथवाल, कन्हैयालाल, पारसमल, शंकरलाल, चंद्रकांत, श्रवणभाई, जितेंद्र आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।
https://rajasthandeep.com/?p=4782 … देर रात को खुले रहते ठेकों से कहीं गुजरात तो नहीं जा रही दारू- बॉर्डर से सटे गांवों में रात-रातभर खुले रहते शराब ठेके… video जानिए विस्तृत समाचार…