crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

ठिकाना बदलने से हाथ नहीं लग रहा था ‘दीक्सा, डीसा से दबोचा

  • गुजरात को शौकीनों का हलक तर करने वाला बड़ा शराब तस्कर है आनंदपाल सिंह उर्फ दीक्सा
  • सरूपगंज पुलिस को तीन माह से था वांछित, तीन हजार का इनामी है बदमाश

सिरोही. गुजरात के लिए शराब आपूर्ति करने वाले कुख्यात आनंदपालसिंह उर्फ दिक्सा को पुलिस ने डीसा (गुजरात) से गिरफ्तार कर लिया। इस पर तीन हजार का इनाम भी घोषित है। पुलिस को इसकी तीन माह से तलाश में थी। हर बार अपना ठिकाना बदल देने से यह हाथ नहीं लग रहा था। बताया जा रहा है कि गुजरात के शौकीनों का हलक तर करने में इसकी अहम भूमिका रही है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सरूपगंज थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने कार्रवाई की। तकनीकी व मुखबिरी स्रोत के आधार पर इनामी बदमाश धांता (अनादरा) निवासी आनंदपालसिंह उर्फ दीक्सा पुत्र समुंद्रसिंह राजपूत को डीसा (गुजरात) से गिरफ्तार किया गया। आरोपी वहां एक होटल में था। आरोपी पूर्व में भी भनक लगते ही भाग निकलता था इसलिए इस बार पूरी कार्रवाई को गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया। सिरोही एसपी ने इस पर तीन हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस को तीन माह से इसकी तलाश थी, लेकिन यह हर बार भाग निकलने में कामयाब रहता था।#Liquor smuggler Anandpal Singh alias Dixa

सरूपगंज पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर आनंदपाल सिंह

https://rajasthandeep.com/?p=942 शराब की दुकानों के आगे सील लगा कर मुगालता पाल रहा आबकारी महकमा- चुनाव के मद्देनजर घोषित है ड्राय डे, लेकिन महकमा नहीं करवा पा रहा आदेशों की पालना… जानिए विस्तृत समाचार…

शराब तस्करी की लाइन का अहम आरोपी
सिरोही से होते हुए गुजरात के लिए शराब की लाइन चलाने वाले तस्करों की फेहरिस्त में भी इसका नाम अहम बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक रोहिड़ा के समीप भूजेला में गत मई माह में हुई आबकारी विभाग की कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई थी। इसमें भी आनंदपाल सिंह का नाम मुख्य रूप से सामने आया है। इसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=993 बीमार के लिए एम्बुलेंस नहीं चलती, लोग कंधों पर झोली लेकर दौड़ते हैं- आदिवासी इलाकों में बेमानी साबित हो रही बड़ी-बड़ी सुविधाएं देने की बातें… देखिए VIDEO और सुनिए परेशान हाल आदिवासियों की आपसी बातचीत…

कंटेनर पकड़ा, तब से थी तलाश
सरूपगंज पुलिस को इसकी तलाश मई महीने से थी। भूजेला में माल बरामदगी के बाद सरूपगंज थाना पुलिस ने शराब भरा कंटेनर पकड़ा था। गत 30 मई को टोल नाके के समीप हुई कार्रवाई में कंटेनर से 1705 कर्टन शराब बरामद की गई। कंटेनर चला रहे बावड़ी कलां (चौहटन-बाड़मेर) निवासी विक्रमसिह पुत्र दलपतसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की गिरफ्त में आया यह माल आनंदपाल सिंह का था। तभी से पुलिस इसकी तलाश में जुटी हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button