ठिकाना बदलने से हाथ नहीं लग रहा था ‘दीक्सा, डीसा से दबोचा

- गुजरात को शौकीनों का हलक तर करने वाला बड़ा शराब तस्कर है आनंदपाल सिंह उर्फ दीक्सा
- सरूपगंज पुलिस को तीन माह से था वांछित, तीन हजार का इनामी है बदमाश
सिरोही. गुजरात के लिए शराब आपूर्ति करने वाले कुख्यात आनंदपालसिंह उर्फ दिक्सा को पुलिस ने डीसा (गुजरात) से गिरफ्तार कर लिया। इस पर तीन हजार का इनाम भी घोषित है। पुलिस को इसकी तीन माह से तलाश में थी। हर बार अपना ठिकाना बदल देने से यह हाथ नहीं लग रहा था। बताया जा रहा है कि गुजरात के शौकीनों का हलक तर करने में इसकी अहम भूमिका रही है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सरूपगंज थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने कार्रवाई की। तकनीकी व मुखबिरी स्रोत के आधार पर इनामी बदमाश धांता (अनादरा) निवासी आनंदपालसिंह उर्फ दीक्सा पुत्र समुंद्रसिंह राजपूत को डीसा (गुजरात) से गिरफ्तार किया गया। आरोपी वहां एक होटल में था। आरोपी पूर्व में भी भनक लगते ही भाग निकलता था इसलिए इस बार पूरी कार्रवाई को गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया। सिरोही एसपी ने इस पर तीन हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस को तीन माह से इसकी तलाश थी, लेकिन यह हर बार भाग निकलने में कामयाब रहता था।#Liquor smuggler Anandpal Singh alias Dixa

शराब तस्करी की लाइन का अहम आरोपी
सिरोही से होते हुए गुजरात के लिए शराब की लाइन चलाने वाले तस्करों की फेहरिस्त में भी इसका नाम अहम बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक रोहिड़ा के समीप भूजेला में गत मई माह में हुई आबकारी विभाग की कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई थी। इसमें भी आनंदपाल सिंह का नाम मुख्य रूप से सामने आया है। इसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।
कंटेनर पकड़ा, तब से थी तलाश
सरूपगंज पुलिस को इसकी तलाश मई महीने से थी। भूजेला में माल बरामदगी के बाद सरूपगंज थाना पुलिस ने शराब भरा कंटेनर पकड़ा था। गत 30 मई को टोल नाके के समीप हुई कार्रवाई में कंटेनर से 1705 कर्टन शराब बरामद की गई। कंटेनर चला रहे बावड़ी कलां (चौहटन-बाड़मेर) निवासी विक्रमसिह पुत्र दलपतसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की गिरफ्त में आया यह माल आनंदपाल सिंह का था। तभी से पुलिस इसकी तलाश में जुटी हुई थी।