crime newsjalorerajasthanजालोरराजस्थान

ठेकों पर नकली शराब का अंदेशा, आबकारी ने खेत में पकड़ी फैक्ट्री

  • मकान पर मारे छापे में मिली भारी मात्रा में सामग्री व उपकरण
  • नकली शराब को ठेकों पर खपाए जाने का अंदेशा
    जालोर. आबकारी निरोधक दल ने सांचौर क्षेत्र में कार्रवाई कर शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। खेत में चल रही इस फैक्ट्री में नकली शराब बनाई जा रही थी। आबकारी ने यहां से भारी मात्रा में शराब व उपकरण जब्त किए हैं। अंदेशा है कि नकली शराब को ठेकों पर भी खपाया जा रहा था। मौके से फरार हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है, ताकि पूरे मामले का राजफाश हो सके।

https://rajasthandeep.com/?p=2237… तो क्या कोरोना संक्रमित डॉक्टर भी ड्यूटी देंगे, पीएमओ ने क्वारंटीन अवधि को माना स्वैच्छिक गैर हाजिर- जिला अस्पताल के चिकित्सक को भेजा नोटिस, 8 माह बाद भी नहीं किया निस्तारण… जानिए विस्तृत समाचार…

जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दशोरा ने बताया कि सांचौर क्षेत्र में नकली शराब बनाए जाने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई। चितलवाना थाना क्षेत्र के रणोदर स्थित एक खेत में बने मकान में फैक्ट्री संचालित हो रही थी। सूचना के बाद टीम गठित कर छापा मारा गया। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए। आबकारी टीम ने यहां से भारी मात्रा में नकली शराब, उपकरण व सामग्री बरामद की, जिसे जब्त कर लिया गया। टीम में सांचौर आबकारी निरीक्षक रमेश चौधरी, प्रहराधिकारी भगवानसिंह, जमादार चिमनाराम, हरीराम आदि शामिल रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=2267 मास्क लगाने का प्रतिशत तक कम हो गया, सोशल डिस्टेंसिंग तक भूलते जा रहे- जिला पुलिस की चेतावनी, खुद ही सतर्कता रखें अन्यथा सख्ती के लिए तैयार रहें, कोरोना गाइड लाइन की पालना को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

बरामद किया यह माल
आबकारी टीम ने मौके से माल की पैकेजिंग करने वाली मशीन, करीब छह हजार लेबल, खाली व भरे हुए पव्वे, करीब आठ हजार ढक्कन आदि बरामद किए हैं। करीब डेढ़ सौ लीटर स्प्रिट, फ्लेवर भी जब्त किए हैं।#Suspected of fake liquor on contracts, Excise caught factory in the field in jalore

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button