ठेकों पर शराब गटक रहे शौकीन और नाबालिगों की संगत

- निर्धारित समय से एक घंटा पहले ही बिकवाली शुरू
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चिंताजनक तस्वीर
सिरोही. नाबालिगों को शराब बेचने पर रोक है, लेकिन सिरोही जिले में इस नियम की धज्जियां उड़ रही है। यहां तक कि जिला मुख्यालय पर ही इन नियमों का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर ने इस ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। तस्वीर में साफ दिख रहा है शाहजी की बाड़ी के नुक्कड़ पर चल रहे इस ठेके के पास ही दो जने शराब गटक रहे हैं। उनके पास ही एक नाबालिग भी बैठा हुआ है। नियमों के तहत ठेकों पर बैठाकर शराब परोसने पर तो रोक है ही नाबालिगों को बैठाए रखने पर भी कार्रवाई का प्रावधान है। सबसे बड़ी बात तो यह कि यह तस्वीर सुबह ठेका खुलने से एक घंटा पहले नौ बजे की है।
तस्वीर खोल रही मिलीभगत की पोल
यह एक ही तस्वीर शराब ठेकेदारों एवं महकमे के बीच चल रहे साठगांठ को उजागर करने के लिए काफी है। समय से पहले दुकान खोलकर शराब बेचने, वहीं पर बैठाकर शराब पिलाने और नाबालिगों के साथ बैठे रहने के ये मामले पूरी तरह नियमों का उल्लंघन है, लेकिन जिला मुख्यालय होने के बावजूद न तो आबकारी महकमा गंभीर है और ना ही पुलिस। इस तरह के मामले चिंताजनक है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही।
कायदों की पालना करवाए भी कौन
आबकारी महकमे के अधिकारियों की नजरे इनायत में ठेकेदार कायदों को ताक पर रखे हुए हैं। जिला मुख्यालय समेत आसपास के गांवों में भी ठेकेदार बेखौफ रूप से नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इनको पता है कार्रवाई करने वाला महकमा ही जब शह दे रहा हो तो कायदों की पालना भी कौन करवा सकता है।
विवादों से घिरा रहा है यह ठेका
शाहजी की बाड़ी के नुक्कड़ पर संचालित यह शराब ठेका पहले से ही विवादों में घिरा हुआ है। कुछ वर्ष पहले भी यहां से ठेका हटाए जाने को लेकर लोग लामबंद हुए थे। पिछले कुछ समय से इस जगह वापस ठेका आवंटित कर दिया गया। ऐसे में लोगों का विरोध भी है, लेकिन आबकारी महकमे के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे।