- भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी को गुड़ से तोला गया
- सिरोही शहर से किया चुनाव प्रचार का आगाज
सिरोही. भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी ने सोमवार को सिरोही शहर में छोटी ब्रह्मपुरी से चुनाव प्रचार का आगाज किया। ब्रह्मपुरी स्थित महालक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना कर जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया। इस दौरान लोगों में खासा उत्साह बना रहा। पार्षद अरूण ओझा के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी को गुड़ से तोला गया।#OTARAM_DEWASI
राजस्थान में कमल खिलाना है
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि शहर व वार्ड के विकास में कोई कमी आने देंगे। डबल इंजन की सरकार बनाकर विकास में भागीदार बनने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार है और अब राजस्थान में भी कमल खिलाना है। 25 नवम्बर को मतदान कर डबल इंजन की सरकार बनानी है, जिससे विकास को गति मिलेगी।
सनातन के विरोधियों को मिलेगा करारा जवाब
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जो सनातन धर्म को गाली देते है और सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते है उनको जनता उखाड़ फेंकेगी। इस तरह के दल एवं प्रत्याशियों को इस बार करारा जवाब मिलेगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि चुनाव प्रचार के आगाज को लेकर घर-घर सम्पर्क किया गया। लोगों ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया।
आगाज पर इनकी रही मौजूदगी
जनसम्पर्क अभियान के आगाज पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, कमलेश दवे, लोकेश खण्डेलवाल, गीता पुरोहित, बाबूलाल सगरवंशी, चिराग रावल, मगन मीणा, महेन्द्र व्यास, हितेन्द्र ओझा, प्रीति चौहान, प्रवीण राठौड़, महिपाल चारण, जब्बरसिंह, विजय पटेल, अजय भट्ट, हरिकिशन रावल, महेन्द्र माली, बाबूसिंह मांकरोड़ा, गोविन्द सैनी, शैतानसिंह परमार, कपूर पटेल, सूर्यवीरसिंह आढ़ा, जितेन्द्र खत्री, भरत डी छीपा, सुनील गुप्ता, शैतान खरोर, शंकरसिंह परिहार, रणछोड़ कुम्हार, रामेश्वर कंसारा, मृत्युंजय दवे, कल्पना पुरोहित, प्रताप कुम्हार, सिद्धार्थ देवासी, सचिन माली सहित कई लोग मौजूद रहे।
https://rajasthandeep.com/?p=5153 … ढाबे से लिए पनीर व मसालों के सैम्पल – कलक्ट्री चौराहे के ढाबे की सब्जी खाने से फूड प्वाइजनिंग का मामला, दो परिवारों के लोग बीमार… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5134 … तो क्या तीन बार के सांसद की अपने गृह क्षेत्र में ही पकड़ नहीं- संसदीय क्षेत्र में घर की विधानसभा में मिला टिकट और झेलना पड़ रहा विरोध, समय की गर्त में है राजनीतिक नफा-नुकसान… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5159 … हर सवाल का जवाब पर सस्पेंस क्रिएट कर गए संयम- जवाबों में बताया ज्योतिषी नहीं हूं, सभा का इंतजार कीजिए और बताइए आपकी कैसी सेवा हुई … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5169 … मैं स्वयं जीतने आया हूं, कांग्रेस-भाजपा की ‘ढोकळी’ घाल दूंगा- भाजपा से बगावत कर नामांकन दर्ज करने वाले प्रत्याशी ने छेड़ा स्थानीय का मुद्दा, बाकी राधे-राधे… जानिए विस्तृत समाचार…