डाकिया डाक नहीं डोडा ले आया, पोस्त परिवहन करते चार धरे

- डाक विभाग के नाम की फर्जी वैन में डोडा-पोस्त की तस्करी
सिरोही. डाक विभाग के नाम से तैयार की गई फर्जी वैन में डोडा-पोस्त की तस्करी का मामला सामने आया है। पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में डोडा-पोस्त बरामद किया है। वहीं, एस्कॉर्ट कर रही कार को भी जब्त कर लिया गया। पुलिस ने इन दोनों वाहनों से चार जनों को गिरफ्तार किया है। वैन में 929 किलो डोडा-पोस्त भरा मिला है।
संदेह के आधार पर धरे गए
बताया जा रहा है कि पुलिस ने संदेंह के आधार पर डाक विभाग की वैन को रूकवाया था। इसमें सवार लोगों से पूछा तो उनकी हरकतें संदिग्ध मालूम हुई। वाहन की तलाशी लेने पर डोडा-पोस्त भरा मिला। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
उम्मीद थी धरपकड़ नहीं होगी
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने प्लानिंग के तहत इस वैन को डाक विभाग का वाहन बनाने का प्रयास किया था। इनको उम्मीद थी कि डाक विभाग का वाहन होने से कहीं भी पूछताछ या धरपकड़ नहीं होगी। जांच में सामने आया कि यह वाहन डाक विभाग का नहीं था इसके फर्जी तरीके से तैयार किया था।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में भारतीय डाक विभाग के नाम की फर्जी वैन से 929 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया है। मामले में एस्कॉर्ट कर रही कार को भी जब्त कर लिया गया। साथ ही आरोपी बाड़मेर निवासी गोवर्धनराम, दिनेश, विनोद व देवाराम को गिरफ्तार कर लिया गया।