crime newsrajasthanजयपुरजालोरराजस्थान

डामर टैंकर में भर ली शराब, जयपुर में पकड़ा गया जालोर का जयकिशन

गुजरात जा रही थी शराब, पुलिस ने लाखों रुपए मूल्य की हरियाणा निर्मित शराब जब्त की

जयपुर. शाहपुरा थाना पुलिस ने शराब भरे टैंकर को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हरियाणा निर्मित शराब को डामर के टैंकर में गुजरात ले जा रहा था। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी जा रही है। शराब तस्कर जालोर निवासी जयकिशन बताया जा रहा है।

https://rajasthandeep.com/?p=1053 आबकारी में नहीं मान रहे आयुक्त के आदेश, अगस्त बीत गया और ढर्रा वहीं का वहीं- आबकारी महकमे में ही हवा हवाई साबित हुए आयुक्त के आदेश… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस के अनुसार शाहपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से जा रही शराब जब्त कर ली। पुलिस को हाईवे से शराब भरा टैंकर जाने की सूचना मिली थी। कार्रवाई के दौरान डामर के टैंकर में शराब के 245 कर्टन मिले। पुलिस ने इस मामले में टैंकर जब्त कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। यह जालोर जिले का जयकिशन बिश्नोई बताया जा रहा है। शराब की यह खेप वह कहां से लेकर आया और किसे देनी इस सम्बंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।#ILLEGAL LIQUOR WORTH 20 LAKH RECOVERED FROM JAIPUR shahpura

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button