डामर टैंकर में भर ली शराब, जयपुर में पकड़ा गया जालोर का जयकिशन
गुजरात जा रही थी शराब, पुलिस ने लाखों रुपए मूल्य की हरियाणा निर्मित शराब जब्त की
जयपुर. शाहपुरा थाना पुलिस ने शराब भरे टैंकर को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हरियाणा निर्मित शराब को डामर के टैंकर में गुजरात ले जा रहा था। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी जा रही है। शराब तस्कर जालोर निवासी जयकिशन बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार शाहपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से जा रही शराब जब्त कर ली। पुलिस को हाईवे से शराब भरा टैंकर जाने की सूचना मिली थी। कार्रवाई के दौरान डामर के टैंकर में शराब के 245 कर्टन मिले। पुलिस ने इस मामले में टैंकर जब्त कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। यह जालोर जिले का जयकिशन बिश्नोई बताया जा रहा है। शराब की यह खेप वह कहां से लेकर आया और किसे देनी इस सम्बंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।#ILLEGAL LIQUOR WORTH 20 LAKH RECOVERED FROM JAIPUR shahpura