crime newsrajasthanजयपुरराजस्थान

डॉलर दिखाकर कचरा थमाया, पांच लाख ठग लिए

जयपुर में 22 हजार के यूएस डॉलर का लालच देकर युवकों ने की दवा कारोबारी से ठगी

जयपुर. दवाई कारोबारी को 22 हजार के यूएस डॉलर का लालच देकर पांच लाख रुपए ठगने का मामला प्रकाश में आया है। कारोबारी को डॉलर दिखाकर कचरा थमा गए।

https://rajasthandeep.com/?p=1262 आबकारी महकमा पहले ही गंभीरता दिखाता तो मंत्री को मुखर नहीं होना पड़ता- जिला प्रभारी मंत्री ने मादक पदार्थों के बढ़ते चलन को लेकर प्रभावी कार्रवाई के दिए निर्देश, स्थानीय विधायक ने कहा शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए प्रभावी गश्त बढ़ाएं… जानिए विस्तृत समाचार…

पीडि़त अमरदीपसिंह ने बताया कि वैशाली नगर में उसका भाई कमरजीत सिंह दवा की दुकान संचालित करता है। गत 19 सितम्बर को उसकी दुकान पर एक युवक आया। उसने यूएस डॉलर दिखा कर बोला कि उसके मालिक की मौत हो गई है और उनके घरवालों ने सारा सामान अपने नौकरों को दे दिया है। ये 22 हजार डॉलर भी दिए है, लेकिन उसे डॉलर किस तरह से और कहां बदलने है इसकी जानकारी नहीं है। इनके बदले में उसे रुपए मिल जाए तो डॉलर दे सकता है। उसकी बातों से झांसे में आए कमरजीतसिंह ने उसे सभी डॉलर लेने एवं पांच लाख रुपए देने की बात कही। 21 सितम्बर की शाम को उसने चांदपोल चर्च के सामने डॉलर लेकर आने को कहा। उसके कहे अनुसार युवक वहां आए तथा उससे पांच लाख रुपए लिए। युवकों ने यूएस डॉलर दिखा कर एक थैली में डाले तथा उसे थैली पकड़ाई। बाद में कमलजीत ने गाड़ी में बैठने के बाद जैसे ही थैली खोल कर देखी तो उसमें डॉलर के बजाय कचरा भरा हुआ मिला था। तब तक युवक वहां से निकल चुके थे। फोन करने पर उन लोगों का मोबाइल बंद मिला। पीडि़त ने संजय सर्किल थाने में मामला दर्ज कराया है।#In Jaipur, youths cheated drug dealers by luring US dollars of 22 thousand

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button