डोडा-पोस्त तस्करी के लिए बन गए रामदेवरा जातरू
- पुलिस ने संदेह के आधार पर रूकवाया वाहन तो धरे गए
- अनुमानित 71 लाख रुपए का डोडा-पोस्त जब्त, एक गिरफ्तार
जालोर. भाद्राजून थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ का जखीरा जब्त किया है। आरोपी एक लग्जरी वाहन से डोडा-पोस्त तस्करी कर रहे थे। वाहन पर रामदेवरा जातरुओं की तरह झंडा लगाया गया था। संदेह के आधार पर पुलिस ने वाहन रूकवाया तो मामला खुल गया। कार्रवाई के दौरान एक तस्कर को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। बरामद डोडा-पोस्त की अनुमानित कीमत 71 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस व आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज की है। आरोपी से पूछतछ में सामने आया कि डोडा- पोस्त भरे वाहन की एस्कॉर्टिंग की जा रही थी।
पिस्टल व कारतूस भी बरामद
पुलिस के अनुसार जालोर जिले में भाद्राजून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन में भरे 471 किलो डोडा पोस्त जब्त किए है। आरोपी के पास से देसी पिस्टल व कारतूस भी बरामद किए गए हैं। दूसरा आरोप फरार होने में कामयाब रहा।
शंखवाली गांव के समीप पकड़े गए
बताया जा रहा है कि आरोपी एक लग्जरी वाहन पर रामदेवरा जातरुओं की तरह झंडा लगाकर जा रहे थे। शंखवाली गांव के समीप गश्त के दौरान पुलिस ने वाहन को रूकवाया। इस दौरान वाहह्वन सवार एक जना फरार हो गया। पुलिस ने तलाशी ली तो वाहन में भरा डोडा-पोस्त मिला। इस पर वाहन सवार दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
पुलिस के अनुसार गुजरात पासिंग लग्जरी वाहन जीजे 27 ईई 3482 से तस्करी की जा रही थी। गश्त के दौरान पुलिस ने वाहन को पकड़ लिया। वाहन में 24 कट्टों में भरा 471.260 किलो अवैध डोडा पोस्त की मिला। पुलिस ने भोजासर (बायतु-बाड़मेर) निवासी रमेश पुत्र तोगाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, केरली नाडी (बुठासर-बायतु) निवासी गोरधनराम पुत्र सोनाराम जाट फरार हो गया।
https://www.youtube.com/watch?v=TEY2I0iFWzs … पिंडवाड़ा में भुज-दिल्ली सराय-भुज एक्सप्रेस का ठहराव, सांसद ने दिखाई हरी झंडी- प्रवासियों को मिली सीधी रेल सेवा की बड़ी सौगात … video जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/wurMr … राज्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा जनसमस्याओं के निपटारे पर ध्यान दें, आइंदा शिकायत नहीं चाहिए … जानिए विस्तृत समाचार…