सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

ड्राइविंग की एबीसीडी जाने बगैर वाहन दौड़ेंगे तो कैसे रूकेंगे सडक़ हादसे

  • वाहन चालकों को बिना ट्रेक टेस्ट जारी कर रहे ड्राइविंग लाइसेंस
  • हादसों का ग्राफ गिराने की कवायद पर पानी फेर रहा परिवहन विभाग

सिरोही. जिले में बढ़ रही सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में भले ही टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई हो, लेकिन हादसों के ग्राफ में गिरावट आना शायद मुश्किल है। इसलिए कि परिवहन विभाग खुद ही लापरवाही बरत रहा है। चौंकना लाजिमी पर हकीकत यही है। वाहन चलाने की एबीसीडी जाने बगैर कोई सडक़ पर वाहन दौड़ाएगा तो क्या होगा यह सोच सकते हैं। परिवहन विभाग में बगैर जांचे परखे ही ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं। यहां तक कि ट्रेक पर किसी का टेस्ट तक नहीं लिया जा रहा।

https://tinyurl.com/bddrjjxb … परिवहन विभाग में सुविधा शुल्क लेकर बना रहे ड्राइविंग लाइसेंस- वाहन चलाना आए या नहीं पर लाइसेंस बन सकता है- एजेंटों के जरिए पहुंच रहा मोटा पैसा … जानिए विस्तृत समाचार…

हर माह बड़ी संख्या में नौसीखिए बन रहे ड्राइवर
परिवहन विभाग के जिला कार्यालय में कहने को ट्रेक बना हुआ है, लेकिन इसका उपयोग नहीं किया जा रहा। बगैर ट्रेक टेस्ट आराम से ड्राइविंग लाइसेंस जारी हो रहे हैं। दिनभर में करीब 40 से 45 लाइसेंस जारी हो रहे हैं। इस लिहाज से प्रतिमाह बडी संख्या में ड्राइवर बनाए जा रहे हैं, लेकिन इनको वाहन चलाना आता भी है या नहीं इसकी जानकारी इनके पास नहीं है।

https://tinyurl.com/ykhfhm9h … एसीबी की नजर में आने के बाद भी आखिर किसकी शह पर चल रही हाईवे की चौथ वसूली – दो माह में ही दो बार जयपुर एसीबी तक पहुंचा मामला … जानिए विस्तृत समाचार…

एक हजार रुपए में बिना टेस्ट ही पास
परिवहन विभाग में यह स्थिति लम्बे समय से बनी हुई है। दलालों के जरिए आ रहे आवेदनों को बगैर जांचे परखे ही पास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की एवज में एक-एक आवेदक से हजार रुपया तक वसूला जा रहा है। अधिकतर लाइसेंस आवेदन दलालों के जरिए ही आते हैं, जिससे पैसों के लेन-देन में आसानी रहती है।

https://tinyurl.com/hcwwzcp7 … हाईवे पर अवैध वसूली कर रहे परिवहन निरीक्षक- ट्रकों को रूकवा कर वसूल रहे पांच-पांच सौ रुपए- सिरोही में तैनात निरीक्षक पर एसीबी जयपुर में मामला दर्ज … जानिए विस्तृत समाचार…

जिम्मेदार कितने गंभीर है यह समझ सकते है
प्रतिदिन बिना ट्रेक टेस्ट बड़ी संख्या में लाइसेंस जारी होने से जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक भी औपचारिक ही साबित हो रही है। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष परिवहन विभाग से आने वाले आंकड़े ही दिखाए जाते हैं, इसके अलावा धरातल पर कोई खास कार्रवाई नहीं हो रही। प्रथम तो यही कि जब वाहन चलाने का लाइसेंस ही बगैर टेस्ट जारी हो रहा हो तो हादसों की रोकथाम को लेकर विभागीय जिम्मेदार कितने गंभीर है यह समझ सकते है।

https://tinyurl.com/2wvdn8kk … मौन स्वीकृति से शराब ठेकों में चल रहे अवैध बाड़े – बड़ा सवाल यही कि ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए आखिर आंखें मूंद रखी है तो क्यों … जानिए विस्तृत समाचार…

बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश
सिरोही.
जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को कलक्ट्री सभागार में हुई। अध्यक्षता जिला कलक्टर अल्पा चौधरी ने की। इस दौरान सडक़ सुरक्षा से संबंधित ऑडिट एवं सुधार, दुर्घटना के ब्लैक स्पॉट, दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को त्वरित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने एवं प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई, हेलमेट के उपयोग, सघन जांच एवं हेलमेट वितरण अभियान, गति सीमा तय करने आदि पर चर्चा की गई। वहीं, जिले में बढ़ती दुर्घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर लिए सुझावों के अनुसार जल्द सुधार करने के जिला कलक्टर ने निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने चयनित ब्लैक स्पॉट्स का सर्वे कर रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजने के लिए संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया।
https://tinyurl.com/242r8ky9 … पारिवारिक रंजिश में भतीजे ने सुपारी किलर्स से करवाई चाचा की हत्या- अहमदाबाद में सिरोही जिले के मंडवाड़ा गांव निवासी सब्जी व्यापारी की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार…

https://tinyurl.com/yc7nc2tn … जालोर में किसानों का चक्काजाम: जवाई पर मांगा हक- कहा सिर्फ बाढ़ ही हमारे खाते में, जो बर्दाश्त नहीं … जानिए विस्तृत समाचार…

https://tinyurl.com/mrythefj … मुकदमे में मदद की एवज में मांगी राशि, फोन पे पर ली रिश्वत- सांचौर थाने में तैनात हैड कांस्टेबल रंगे हाथ गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button