crime newsrajasthansirohi

ढाबे के पीछे टैंक में मिला बायो डीजल सीज, प्रकरण दर्ज

पालड़ी एम. में पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई

सिरोही. पालड़ी एम. गांव में फारलेन स्थित ढाबे पर बायो डीजल मिलने पर कार्रवाई की गई। मामले में ढाबा संचालक पर प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं, बायो डीजल का टैंक सीज कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार पालड़ी एम में फोरलेन स्थित महाकाली होटल पर कार्रवाई की गई। यहां बायो डीजल के भंडारण की सूचना मिली थी। ढाबे के पीछे जांच करने पर एक टैंकर बरामद किया गया, जिसमें बायो डीजल भरा हुआ था। इस दौरान शिवगंज तहसीलदार रणछोड़लाल, प्रवर्तन निरीक्षक हेमलता बिश्नोई व थानाधिकारी माया पंडित ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए टैंक को मौके पर ही सीज कर दिया। बताया जा रहा है कि टैंक में करीब डेढ़ सौ लीटर बायो डीजल है, जिसके सैंपल लिए गए। पुलिस ने ढाबा संचालक दिनेशकुमार माली के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।

https://rajasthandeep.com/?p=1116 पाक बॉर्डर के नजदीक देश की पहली इमरजेंसी हवाई पट्टी पर रिहर्सल में उतरे फाइटर प्लेन- बाड़मेर-जालोर सीमा के गांव में बनी एयर स्ट्रिप, एयरफोर्स का उद्घाटन से पहले पूर्वाभ्यास … जानिए विस्तृत समाचार…

सरपंच का रिश्तेदार है ढाबा संचालक
उधर, बताया जा रहा है कि ढाबा संचालक दिनेशकुमार माली गांव के सरपंच का रिश्तेदार है। ढाबे पर आने वाले वाहनों में डीजल भरवाते हुए चांदी काटी जा रही थी। यह ढाबा थाने से भी कुछ ही दूरी पर स्थित है। बायो डीजल की खरीद-फरोख्त का यह कारोबार कितने समय से चल रहा था इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

https://rajasthandeep.com/?p=1124 फोरलेन पर ट्रक की चपेट में आया स्कूटर, एक की मौत, तीन गंभीर घायल- एक ही स्कूटर पर सवार थे चार जने… जानिए विस्तृत समाचार…

पैदल गश्त में थानाधिकारी
सिरोही.
पुलिस थाना पालड़ी एम. में बुधवार को सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। इसमें थानाधिकारी माया पंडित ने त्योहार के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही कोरोना गाइड लाइन की पालना को लेकर भी हिदायत दी। त्योहार के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ न करने एवं सादगीपूर्ण तरीके से घरों में ही त्योहार मनाने की बात कही। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए जनसहयोग का आह्वान किया। उन्होंने पुलिस गश्त को पुख्ता बनाए रखने का भरोसा दिलाया। बैठक के बाद वे खुद रात्रिकालीन गश्त के लिए पैदल निकलीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button