crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

ढाबे पर खोल दिया डीजल का अवैध प्वाइंट, 3400 लीटर बायो डीजल पकड़ा

पिकअप और ट्रैक्टर के टैंकर में लगा मीटर व नोजल, हाईवे के ढाबे पर रखे थे वाहन

सिरोही. हाईवे पर अवैध रूप से बायो डीजल बेचने का मामला सामने आया है। सिरोही-शिवगंज राजमार्ग पर उथमण के समीप ढाबे से पुलिस ने एक पिकअप व एक टैंकर जब्त किया है। इसमें भरा 3400 लीटर बायो डीजल भी बरामद किया गया। दिलचस्प तो यह है कि इन वाहनों में बकायदा मीटर व नोजल भी लगे हुए थे, ताकि डीजल भरने पर रिडिंग आ सके। कार्रवाई पुलिस उप अधीक्षक मदनसिंह ने की।

https://rajasthandeep.com/?p=1696 आबकारी में न कोर्ट के आदेश माने जा रहे और न अधिनियम की पालना हो रही- प्रशासन के अन्य अधिकारियों को भी नजर नहीं आ रही अवहेलना, जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कुछ ऐसे ही हाल… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि अवैध रूप से बायो डीजल के व्यापार एवं परिवहन करने के विरुद्ध चल रहे कार्रवाई अभियान के तहत दबिश दी गई। सिरोही डीएसपी मदनसिंह ने सूचना के आधार पर उथमण के समीप हाईवे स्थित कृष्णा होटल पर कार्रवाई की। यहां एक पिकअप वाहन में टंकी व ट्रैक्टर का टैंकर मिला, जिसमें कुल 3400 लीटर अवैध बायो डीजल भरा हुआ था। पुलिस ने पिकअप वाहन नम्बर आरजे-24-जीए-2998 के पीछे लगी लोहे की टंकी को जब्त किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले में पिकअप वाहन चालक जुड़ (मथनिया-जोधपुर) निवासी दोलाराम पुत्र रामरख बिश्नोई व खलासी कांकाणी (लूणी-जोधपुर) निवासी मेकाराम पुत्र करनाराम बिश्नोई के कब्जे से अवैध रूप से भरा 3100 लीटर बायो डीजल एवं होटल संचालक ओमाराम पुत्र बस्तीराम चौधरी व पोलाराम पुत्र बस्तीराम चौधरी के कब्जे से टैंकर में भरा 300 लीटर बायो डीजल बरामद किया गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=1684 अब सबसे महंगा ईंधन बेचने वाला प्रदेश बना राजस्थान- केंद्र ने पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज डयूटी कम की, 15 प्रदेशों ने भी अपना वैट कम किया… जानिए विस्तृत समाचार…

अवैध रूप से बेचने का अंदेशा
माना जा रहा है कि इन वाहनों में रखे बायो डीजल को अवैध रूप से बेचने का कारोबार चल रहा था। इन पर लगे रिडिंग मीटर व नोजल से भी यह स्पष्ट होता है। ढाबे पर आने वाले वाहनों को कम दामों पर बायो डीजल बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा था।#Illegal point of diesel opened at Dhaba, 3400 liters of bio diesel caught#sirohi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button