सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

ढूंढ रहे थे बलात्कार का आरोपी शंकर, मिला तो निकली लड़की!

  • लड़कों जैसी वेशभूषा में रहने से पुलिस भी चक्कर में पड़ गई

सिरोही. नाबालिग के साथ बलात्कार के आरोपी शंकर को पुलिस (SIROHI_POLICE) ढूंढ रही थी, लेकिन पुलिस को जब सफलता मिली तो मामला ही अलग हो गया। पुलिस जिसे लड़का समझकर ढूंढ रही थी, वह असल में लड़की निकली। लड़कों जैसी वेशभूषा में रहने के कारण पुलिस टीम भी चक्कर में पड़ गई। मेडिकल जांच के बाद खुलासा हो गया कि वह लड़की ही है। पीडि़ता ने पुलिस में शंकर के खिलाफ अपहरण कर बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस ने शंकर को पकड़ लिया, लेकिन शंकर खुद ही लड़की निकला।#police looking for rape accused Shankar – When found she turned out to be a girl!

https://rajasthandeep.com/?p=4298 … रात को बनाई सड़क, सुबह संतरे के छिलके की तरह उखड़ी- निरीक्षण के दौरान खुली सार्वजनिक निर्माण विभाग की पोल … VIDEOजानिए विस्तृत समाचार…

अपहरण मामले में जेल भेज दिया
इस सम्बंध में महिला थाना अधिकारी माया पंडित ने बताया कि एक नाबालिग ने अपहरण कर बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। तलाशी के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया, लेकिन आरोपी खुद ही लडकी निकला। ऐसे में बलात्कार का मामला झूठा पाया गया। अपहरण मामले में उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=4291  … हादसों में जद में पूरी सड़क और चिह्नित किए गिने-चुने स्पॉट- उभरे पैबंद और किनारे खिसका डामर, कई जगह विकट मोड- हादसे रोकने है तो नए सिरे से तैयार करनी होगी पुरानी सड़क … जानिए विस्तृत समाचार…

यह था मामला
पुलिस के अनुसार नाबालिग की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी शंकर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसमें बताया था आरोपी युवक नाबालिग को अपहरण कर ले गया था। दो दिन तक बलात्कार के बाद उसे सारणेश्वरजी से आगे छोड़कर चला गया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी युवक को तलाश कर पकड़ लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=4196 … बीस दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष व सीएम सलाहकार के हाथों हुआ था इस सड़क का लोकार्पण- अब बिछ रही पैबंद की परत… जानिए विस्तृत समाचार… 

बार-बार यही कहा कि वह लड़की है
पुलिस हिरासत में आए इस युवक ने बार-बार एक ही बात कही कि वह लड़का नहीं, लड़की है। इसके बाद उसकी मेडिकल जांच करवाई गई, जांच में पाया कि वह लड़का नहीं बल्कि लड़की ही है। उधर, बताया जा रहा है कि नाबालिग पीडि़ता की मेडिकल जांच रिपोर्ट अभी आनी है।

https://rajasthandeep.com/?p=4142 … खनन माफिया पर नजरे इनायत, धरपकड़ का औपचारिक अभियान- तीन दिन के विशेष अभियान में भी पकड़े केवल दो मामले- इसमें भी एक ओवरलोड का और दूसरा अवैध परिवहन का… जानिए विस्तृत समाचार… 

इसलिए बना अजीबोगरीब मामला
आरोपी शंकर ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि पति ने उसे छोड़ दिया था, जिससे जीवनयपन के लिए वह लड़कों जैसी वेशभूषा में रहती है। उसने कई जगह होटल-ढाबों पर नौकरी की है। कैटर्स के साथ शादी समारोह में भी लड़का बनकर काम करने जाती थी। काम बदलने पर वह अपना नाम-पता आदि बदल देती थी। पुलिस उसे एक जगह कैटरिंग का कार्य करते हुए पकड़ कर लाई थी।
https://rajasthandeep.com/?p=4302 …त्रिकोणीय संघर्ष में अध्यक्ष ओझा की हैट्रिक, 15 वर्षों से निर्विरोध सचिव- वकील मंडल में लगातार तीसरी बार चुने गए अध्यक्ष… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button