तकनीकी अधिकारी के जिम्मे शहर और छोड़ दी तकनीकी खामियां

- निर्माण के कुछ समय बाद ही बिखरी सड़क तो बनाई नालियां, अब पाइप लाइन के लिए काटी सड़क
- बगैर ठोस योजना के बनाई जा रही सड़कों में बर्बाद कर रहे बजट
मनोजसिंह
सिरोही. सरकारी कार्यों में चल रही पोल का नजारा देखना हो तो ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है। जिला मुख्यालय पर ही देख सकते हैं। इस कार्य में गुणवत्ता की खामी तो नजर आती ही है बजट की बर्बादी भी हो गई। कार्य भी कहीं गली-कोने में नहीं बल्कि पैलेस रोड पर चल रहा है। जिला अस्पताल को जोडऩे वाली यह सड़क नगर परिषद ने हाल ही में तैयार की थी। वैसे नगर परिषद में आयुक्त का पद संभाल रहे अधिकारी मूल रूप से तकनीकी अधिकारी ही है। इसके बावजूद इस सड़क के निर्माण में तकनीकी खामियां रखी गई। यही कारण है कि निर्माण के कुछ दिनों बाद ही सड़क बिखरने लगी तो किनारे पर नाली बनाने की याद आई। पता चला कि पानी निकासी नहीं होने से सड़क को नुकसान पहुंचा। इस पर ताबड़तोड़ फुटपाथ के किनारे नाली बनाई गई। अब सड़क काट कर सीवरेज लाइन डाली जा रही है। बगैर ठोस योजना के बनाई जा रही सड़कों में बजट बर्बाद किया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार मूकदर्शक ही बने हुए हैं।
फिर भी नींद में ही है जिम्मेदार
शहर में चल रहे इस तरह के कार्यों के बावजूद नगर परिषद के जिम्मेदारी नींद में ही है। इन्हें कार्यालय से बाहर आने की फुर्सत तक नहीं है। यही कारण है कि परिषद के आसपास चल रहे कार्यों पर भी इनकी नजर नहीं जा रही। ऐसे में मनमर्जी से काम चल रहे हैं। परिषद से कुछ कदम की दूरी पर ही निर्माण सामग्री सड़क पर डाल रखी है, लेकिन आयुक्त को इसकी जानकारी तक नहीं है। कई दिनों से पड़ी सामग्री आवागमन बाधित कर रही है सो अलग।
तब याद क्यों नहीं आई, जो अब तोड़ा
महज कुछ समय पहले बनाई सड़क तोडऩे से इस मार्ग पर वापस मुश्किल बढ़ रही है। हालांकि तोड़ी गई जगह मिट्टी भरी गई है, लेकिन इससे आवागमन के दौरान समस्या बढ़ रही है। कई माह से दुखदायी साबित हो रही इस सड़क पर डामरीकरण के बाद लोगों को कुछ आस बंधी थी, लेकिन इस पर पानी फेर दिया गया। निर्माण के कुछ दिन बाद ही सड़क बिखर गई। वहीं, अब सीवरेज लाइन के नाम पर काट दिया। सीवरेज बिछानी ही थी तो सड़क बनते समय इसकी याद क्यों नहीं आई यह कहना मुश्किल है।
गुणवत्ता की कमी दिखी और अब काटी
उल्लेखनीय है कि पिछले सात-आठ माह तक यह सड़क बिखरी रही तथा चलने लायक नहीं थी। ऐसे में नगर परिषद ने एक तरफ के हिस्से पर डामरीकरण करवाया, लेकिन तकनीकी खामी कहे या गुणवत्ता की कमी यह सड़क सप्ताहभर में ही जवाब दे गई। इसके बाद भी सड़क काम देती रही, लेकिन रही-सही कसर अब पूरी हो गई। अस्पताल के बाहर सड़क को तिरछा काट कर सीवरेज लाइन बिछाई गई है। अब इसकी मरम्मत कब होगी कहना मुश्किल है।

इसलिए काटी सड़क…
इस मार्ग पर पहले से ही सीवरेज लाइन डाली जा चुकी है, लेकिन अस्पताल का ट्रीटमेंट प्लांट बाद में बनना शुरू हुआ है। इस प्लांट के लिए सीवरेज लाइन डालनी थी इसलिए सड़क काटी है। जल्द ही इसकी मरम्मत करवा देंगे।
– महेंद्रसिंह चौधरी, कार्यवाहक आयुक्त, नगर परिषद, सिरोही