- सुबह से ही बूथों पर डटी रही मतदाताओं की भीड़
- मानों प्रतिशत बढ़ाने की मची रही होड़
जालोर/सिरोही. लोकसभा चुनाव के तहत शुक्रवार को मतदान किया गया। लोकतंत्र के इस पर्व को देखते हुए मतदाताओं में अपार उल्लास देखा गया। लोग सुबह से ही बूथ तक डटे रहे। हालांकि सुबह कुछ देर के लिए मतदान धीमी गति से होता रहा, लेकिन धूप के साथ ही मतदान की गति भी चढ़ती रही। यहां तक कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मानों प्रतिशत बढ़ाने को लेकर होड़ सी मची रही। लिहाजा शाम पांच बजे तक 58 फीसदी तक मतदान हो चुका था। इसके बाद भी मतदान के अंतिम समय शाम छह बजे तक मतदाताओं का बूथ तक पहुंचना जारी रहा।#Jalore/Sirohi. Voting with enthusiasm for Lok Sabha elections 2024.
इस तरह बढ़ता गया मतदान प्रतिशत
सुबह नौ बजे तक मतदान प्रतिशत लगभग 12 फीसदी रहा। इसके बाद ग्राफ में उछाल आता गया। सुबह 11 बजे 28.५ फीसदी, दोपहर एक बजे 41.47 फीसदी, तीन बजे 49.85 व शाम पांच बजे तक 57.75 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
अंतिम दौर में सबसे ज्यादा मतदान आबू-पिण्डवाड़ा में
शाम पांच बजे तक अंतिम दौर में आबू-पिण्डवाड़ा विधानसभा में सबसे ज्यादा 62.75 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, सबसे कम आहोर में 52.55 फीसदी दर्ज किया गया। वहीं, जालोर में 55.53, भीनमाल में 56.50, सांचौर में 61.18, रानीवाड़ा में 59.77, सिरोही में 53.19 एवं रेवदर विधानसभा क्षेत्र में 61.52 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
https://shorturl.at/sDIKT … जिला मुख्यालय पर चल रही ट्रेनिंग में सामने आई खामियां- भूखे पेट चुनावी प्रशिक्षण, बेध्यानी में जारी कर रहे उपस्थिति… जानिए विस्तृत समाचार…
संसदीय क्षेत्र में कुल 62.28 प्रतिशत मतदान दर्ज
वहीं, अंतिम मतदान प्रतिशत के आंकड़े कुछ इस तरह से जारी किए गए। कुल 62.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके तहत आहोर विधानसभा क्षेत्र में 56.99, जालोर में 62.89, भीनमाल में 61.2, सांचौर में 66.6, रानीवाड़ा में 63.94, सिरोही में 56, आबू-पिण्डवाड़ा में 67.1 एवं रेवदर विधानसभा क्षेत्र में 65.10 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
https://shorturl.at/JRUY0 … तखतगढ़/सुमेरपुर. नशे की हालत में शराब की दुकानों को सील करने गए आबकारी अधिकारी- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/ikMQV … पुत्र को मैदान में उतारा तो पूर्व मुख्यमंत्री को खुद ही मैदान में दौडऩा पड़ रहा- पुत्र को सत्ता में स्थापित करने का मोह, परिवार के लिए सिरोही-जालोर के लगातार चक्कर काट रहे… जानिए विस्तृत समाचार…