politicsrajasthansirohiजालोरराजनीतिराजस्थानसिरोही

तबीयत नासाज थी या कुछ और पर असहज से नजर आए वैभव

  • कमरा नम्बर आठ में गए तीन बार, खड़े-खड़े ही गुजारा ज्यादातर समय

सिरोही. कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत बुधवार को सिरोही आए और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। यहां से वे पिण्डवाड़ा व आबूरोड के लिए रवाना हुए। हालांकि चुनावी माहौल होने से यह दौरा भागदौड़ भरा रहा, लेकिन देखा जाए तो वे असहज से नजर आए। कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते समय और पत्रकारों से बातचीत करते समय भी उनकी असहजता साफ दिखी। कार्यकर्ताओं से मुलाकात से पहले वे सर्किट हाउस के कमरा नम्बर आठ में गए और कार्यक्रम खत्म होने के बाद बाहर निकलने से पहले मुख्यद्वार पर रूके और वापस लौटकर आठ नम्बर कमरे में गए। वहां से आकर फिर कार में बैठे।

https://shorturl.at/ajqCQ … एक से दूसरे कमरे में और फिर पिछले दरवाजे से निकल गए कांग्रेस के वैभव- कार्यकर्ता ढूंढते रहे कि कहां खो गए प्रत्याशी … जानिए विस्तृत समाचार…

खड़े-खड़े ही ज्यादा ठीक है
इससे पहले पत्रकारों ने भी आठ नम्बर कमरे में ही उनसे बातचीत की। उन्हें बैठने को कहा गया, लेकिन वे मुकर गए और बोले खड़े-खड़े ही ज्यादा ठीक है। बाद में पांच मिनट बातचीत कर सीधे ही बाहर निकल गए। कार्यकर्ताओं से भी डाइनिंग हॉल व खुले में अधिकतर समय खड़े-खड़े ही बातचीत की।

https://shorturl.at/gwHSU … जालोर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के धरातलीय कार्यकर्ता के सामने कांग्रेस का परिवारवाद – भाजपा में आम कार्यकर्ता पर विश्वास जता रहे और कांग्रेस में खास लोग ही टिकट पा रहे … जानिए विस्तृत समाचार…

पत्रकार वार्ता में मिले इस तरह के जवाब
पत्रकारों से हुई बातचीत में क्षेत्र का पूरा फीडबैक शायद उनके पास नहीं था। यही कारण रहा कि सडक़ों के हाल खराब बताए और केंद्र से फंड नहीं आना बताया, जबकि यहां भारतमाला परियोजना के तहत कार्य हुए हैं। वैसे स्थानीय स्तर पर सडक़ों की स्थिति सुधारना राज्य का कार्य है, जो तीन माह पहले से उनके पिता अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के पास ही था। विधानसभा चुनाव से पहले जिलाध्यक्ष घोषित हो गए, लेकिन कार्यकारिणी नहीं बनी और लोकसभा चुनाव भी आ गए। इसके जवाब में वैभव गहलोत ने बताया कि संगठनस्तर पर आगे बात पहुंचाई जाएगी। साथ ही उनका कहना रहा कि क्षेत्र के दौरे में उनको अच्छा रेस्पांस मिला है।

https://shorturl.at/gxBY4 … राज्यमंत्री ओटाराम देवासी को हृदयाघात की शिकायत के बाद अस्पताल में कराया भर्ती-देर शाम तक तबीयत में दर्ज किया सुधार … जानिए विस्तृत समाचार…

इनको तीन बार के देवजी ही दिखे
उन्होंने कहा कि पिछले तीन चुनावों से पंद्रह सालों से भाजपा का सांसद यहां जीतते आ रहे हंै। इसे पंद्रह साल से भाजपा के कब्जे में बताया, जबकि यह सीट लगातार चार बार से भाजपा के पास है। तीन बार से देवजी पटेल एवं उनसे पहले भाजपा की श्रीमती सुशीला यहां से सांसद रही हैं।

https://shorturl.at/mpuAO …  गांव इकाई से जिलाध्यक्ष और अब दिल्ली के सफर का टिकट- निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मिल रहा मान-सम्मान- यह भाजपा ही है, जो कार्यकर्ता को फर्श से अर्श तक पहुंचाती है … जानिए विस्तृत समाचार…

आगमन पर स्वागत का कोई होर्डिंग तक नहीं दिखा
पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र होने के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में अपेक्षित उल्लास नदारद क्यों था यह समझ से परे है। किसी के जन्मदिन या पर्व को लेकर बधाई संदेश देने के लिए भी इन दिनों होर्डिंग लगाए जाने की परम्परा सी बन गई है उस दौर में भी प्रत्याशी के आगमन पर कोई स्वागत या अभिनंदन का होर्डिंग तक नहीं दिखा। टिकट घोषित होने के बाद न तो आतिशबाजी हुई और न ढोल-ढमाके गूंजे। यहां तक कि उनके आगमन को लेकर कहीं होर्डिंग या बैनर तक नहीं लगे।
https://rajasthandeep.com/?p=5770 … पॉक्सो के आरोपी को थप्पड़ जड़ भेज दिया, परिवादी पर समझौते का दबाव बनाया- न्यायालय ने लिया प्रसंज्ञान, पिण्डवाड़ा थानाधिकारी पर कार्रवाई के आदेश … जानिए विस्तृत समाचार… 

https://rajasthandeep.com/?p=5758 …करीब 40 लाख से निर्मित एक किमी सडक़ 8 माह में दे गई दगा- किनारे की सडक़ दब गई, दिख रही दरारें- साफ नजर आ रही लीपापोती … जानिए विस्तृत समाचार…

https://rajasthandeep.com/?p=5741 … राजनीति में भूचाल: नौकरी के बहाने बुलाकर गैंगरेप का मामला, नगर परिषद सभापति व आयुक्त समेत साथियों पर आरोप, बीस से ज्यादा बताई जा रही पीडि़त महिलाएं … जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button