
- चुनाव लडऩे का मूड तो बनाया, लेकिन निर्वाचन क्षेत्र को लेकर अभी मानस तक तय नहीं
- निर्वाचन क्षेत्र को लेकर अभी तक कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी ही चल रही
सिरोही. इन्हें पंचायतों में पंचायती भी करनी है और सदस्य बनने का मूड भी है। खासतौर से ये प्रधान व प्रमुख बनने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक मानस नहीं बना पाए हैं कि वे किस निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में कदम रखेंगे। नामांकन जमा करने के लिए अब दो दिन ही शेष है और अभी तक कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी ही चल रही है। एक राजनीतिक दल के कद्दावर नेता ने शुक्रवार को फलवदी (कालन्द्री) क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं से सलाह-मशविरा किया। ये नेता अभी तक दावेदारी को लेकर खुले तौर पर बाहर नहीं आए हैं, लेकिन दल से जुड़े पदाधिकारियों की माने तो वे प्रमुख पद की दावेदारी में हैं। इसी दल से जुड़े अन्य तीन-चार पदाधिकारियों के हाल भी कुछ ऐसे ही है। प्रमुख बनने की तैयारी में लगे ये पदाधिकारी अभी पहले सदस्य बनने की जुगाड़ में हैं, लेकिन प्रमुख व प्रधान पद के लिए पत्ते खोलने से बच रहे हैं। विपक्षी दल में भी कमोबेश यही स्थिति है। जिला प्रमुख एवं प्रधान पद की दावेदारी किसकी रहेगी इसे लेकर कुछ भी खुले तौर पर कहने से बच रहे हैं।
अभी पत्ते खोलने से बच रहे
एक राजनीतिक दल के बड़े पदाधिकारी खुद ही पत्ते खोलने से बच रहे हैं। जिला प्रमुख का पद अनारक्षित होने से वे अपने सम्बंधी के लिए बिछात बिछाने की तैयारी में लग रहे हैं, लेकिन दल के ही अन्य कद्दावर नेताओं से पार पाना मुश्किल लग रहा है। इसलिए कि सदस्य बनने के बाद भी वे जीतकर आने वाले अन्य सदस्यों को किस तरह से मना पाएंगे यह कहना मुश्किल है। इनके विपक्षी दल में भी यही स्थिति है। यहां चुनाव में दल के कर्ता-धर्ता, प्रमुख व प्रधान पद के लिए किस पर मेहरबान होंगे यह अभी खुले रूप से बाहर नहीं आया है।
अनारक्षित सीट से वापसी के मूड में
जिला प्रमुख रह चुके कुछ जनप्रतिनिधि भी अनारक्षित सीट को देखते हुए वापसी के मूड में हैं। इस तरह के पदाधिकारी दोनों ही दलों में हैं। ये अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रहे हंै, जिससे कि जिला प्रमुख का पद एक बार फिर इनको हासिल हो जाए। वहीं, खुद के संगठन में बड़े पदों पर रह चुके पदाधिकारी भी जिले की सबसे बड़ी पंचायत का नेतृत्व करने की जुगत में लगे हुए हैं। इसके लिए वे अपने संगठन में ही पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से सम्पर्क में जुटे हुए हैं।
लेटेस्ट अपडेट: अब जमा हो रहे नामांकन
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि जिले में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को देखते हुए नामांकन जमा किए जा रहे हैं। शुक्रवार को तीसरे दिन जिला परिषद सदस्यों के लिए 13 अभ्यर्थियों की ओर से 19 नामांकन पत्र भरे गए। वहीं, पंचायत समिति सदस्यों के लिए रेवदर में 10 अभ्यर्थियों ने कुल 11, आबूरोड में 7 अभ्यर्थियों ने 7, सिरोही में 4 अभ्यर्थियों ने 4, शिवगंज में 2 अभ्यर्थियों ने 2 व पिण्डवाड़ा पंचायत समिति में 09 अभ्यर्थियों ने 13 नामांकन दाखिल किए।