जयपुरcrime newsrajasthanतमिल नाडूराजस्थान

तमिलनाडु से आई गैंग ने चुराए लेपटॉप व मोबाइल

  • पुलिस ने सरगना समेत पांच बदमाशों को दबोचा
  • करीब 15 लाख रुपए कीमत का माल बरामद

जयपुर. पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। गैंग के सदस्य तमिलनाडु के हैं, जो यहां लेपटॉप व मोबाइल चोरी करते थे। गैंग के पांच सदस्य बजाजनगर थाना पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले तीन माह में इन आरोपियों ने कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के चार दर्जन स्मार्ट फोन व दस लेपटॉप बरामद किए है। प्रांरभिक पूछताछ में सामने आया है कि इस गिरोह ने पिछले तीन महीने में चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है। चोरी के लेपटॉप व मोबाइल फोन को आगे औने-पौने दामों में बेच देते थे।

https://rajasthandeep.com/?p=3218… शराब के शौकीन चोर, ठेकों से चुराते नकदी व माल- पाली व जालोर में कई दुकानों को बनाया निशाना, पुलिस ने पकड़ी गैंग, एक आरोपी अब भी गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार… 

इस तरह से करते थे वारदात
पुलिस के अनुसार अंतरराज्यीय मोबाइल व लेपटॉप चोर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शहर में घूमते हुए रैकी करते हैं। इस दौरान हॉस्टल, होटल, रेस्टोरेंट आदि जगहों पर स्टूडेंट्स व अन्य लोगों की गतिविधियों को लेकर रैकी करते हैं। इसके बाद मौका मिलते ही लेपटॉप या मोबाइल उड़ा ले जाते हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=3190… मुम्बई क्राइम ब्रांच की टीम ने ली रिश्वत, एसीबी ने दबोचा- मुम्बई से आरोपी को गिरफ्तार करने आई थी टीम- मांगे दस, मिले पांच लाख, आरोपी भी उठा लिया, निजी कार में जाते हुए धरे गए … जानिए विस्तृत समाचार…

वैल्लोर से आए थे बदमाश
पुलिस के अनुसार तमिलनाडु में वैल्लोर निवासी शक्तविल पुत्र वेंकेटशन, संतोष पुत्र वेंकेटशन, गोकुल पुत्र वेंकेटस्वामी, थियागराजन गणेश पुत्र गणेश व एस कामराज पुत्र सालापुरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एस कामराज इस गिरोह का मुखिया है।

https://rajasthandeep.com/?p=3187 … थानेदार को ट्रेप करवाने गया, शांतिभंग में बंद कर दिया- आरोप है कि एसीबी का वॉयस रिकॉर्डर थानेदार ने गायब कर दिया, रिश्वत की मांग का सत्यापन करने को ले गया था वॉयस रिकॉर्डर … जानिए विस्तृत समाचार…

कमरा पर अपने गांव से लाता है बदमाश
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि बजाज नगर इलाके में सरगना एस कामराज ने किराए का कमरा ले रखा है। गांव से मिलने वाले बदमाशों को चोरी के लिए बुलाकर अपने कमरे में ठहराता। इसके बाद रैकी करते हुए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी के दस लेपटॉप व 45 स्मार्टफोन बरामद किए हैं। माल की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है।#Jaipur. Police busted interstate gang

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button