तमिलनाडु से आई गैंग ने चुराए लेपटॉप व मोबाइल
- पुलिस ने सरगना समेत पांच बदमाशों को दबोचा
- करीब 15 लाख रुपए कीमत का माल बरामद
जयपुर. पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। गैंग के सदस्य तमिलनाडु के हैं, जो यहां लेपटॉप व मोबाइल चोरी करते थे। गैंग के पांच सदस्य बजाजनगर थाना पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले तीन माह में इन आरोपियों ने कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के चार दर्जन स्मार्ट फोन व दस लेपटॉप बरामद किए है। प्रांरभिक पूछताछ में सामने आया है कि इस गिरोह ने पिछले तीन महीने में चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है। चोरी के लेपटॉप व मोबाइल फोन को आगे औने-पौने दामों में बेच देते थे।
इस तरह से करते थे वारदात
पुलिस के अनुसार अंतरराज्यीय मोबाइल व लेपटॉप चोर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शहर में घूमते हुए रैकी करते हैं। इस दौरान हॉस्टल, होटल, रेस्टोरेंट आदि जगहों पर स्टूडेंट्स व अन्य लोगों की गतिविधियों को लेकर रैकी करते हैं। इसके बाद मौका मिलते ही लेपटॉप या मोबाइल उड़ा ले जाते हैं।
वैल्लोर से आए थे बदमाश
पुलिस के अनुसार तमिलनाडु में वैल्लोर निवासी शक्तविल पुत्र वेंकेटशन, संतोष पुत्र वेंकेटशन, गोकुल पुत्र वेंकेटस्वामी, थियागराजन गणेश पुत्र गणेश व एस कामराज पुत्र सालापुरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एस कामराज इस गिरोह का मुखिया है।
कमरा पर अपने गांव से लाता है बदमाश
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि बजाज नगर इलाके में सरगना एस कामराज ने किराए का कमरा ले रखा है। गांव से मिलने वाले बदमाशों को चोरी के लिए बुलाकर अपने कमरे में ठहराता। इसके बाद रैकी करते हुए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी के दस लेपटॉप व 45 स्मार्टफोन बरामद किए हैं। माल की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है।#Jaipur. Police busted interstate gang