
- पूछताछ में बताया सरकारी सामान, तलाशी में मिली शराब
- कंटेनर में भरा माल जा रहा था गुजरात
सिरोही. कंटेनर में भरी शराब की खेप पुलिस ने बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया है। आरोपी इसे जयपुर से लाना बता रहा है। वहीं, प्रारंभिक पूछताछ में उसने कंटेनर में सरकारी सामान भरा होने की बात बताई। संदेह के आधार पर तलाशी लेने पर शराब बरामद की गई। पुलिस ने सरकारी शराब को जब्त कर जांच शुरू की है।#sirohi/aburoad.Government liquor worth one crore being smuggled recovered
संदेह के दायरे में आबकारी की भूमिका
सरकारी शराब से भरा कंटेनर बरामद होना आबकारी की विफलता दर्शा रहा है। जिस शराब की खेप को सरकारी दुकानों परी बिकना था उसे तस्करी के जरिए गुजरात पहुंचाया जा रहा था, आखिर किसकी शह पर। ऐन गुजरात बॉर्डर से पहले ही यह कंटेनर धरा लिया गया, अन्यथा पूरी खेप गुजरात चली जाती। इस पूरे मामले में आबकारी की भूमिका भी संदेह के दायरे में मानी जा रही है।#EXCISE_DEPARTMENT
कंटेनर में मिले शराब के एक हजार कर्टन
जानकारी के अनुसार रोहिड़ा थाना पुलिस ने फोरलेन पर भूजेला के समीप कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर को जब्त किया। इसमें एक हजार 55 कर्टन अंग्रेजी शराब मिली। राजस्थान निर्मित शराब यह खेप जयपुर से गुजरात ले जाई जा रही थी। बरामद माल की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है।
अलग-अलग खानों में छिपाई शराब
पुलिस के अनुसार भूजेला के समीप नाकाबंदी के दौरान आबूरोड की ओर जा रहे एक कंटेनर को रूकवाया गया। पूछताछ करने पर जसराना (फिरोजाबाद-उत्तरप्रदेश) निवासी चालक दीपककुमार पुत्र मानसिंह यादव ने बताया कि इसमें सरकारी सामान है। जिसे गुजरात ले जा रहा है। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो कंटेनर में अलग-अलग खानों में छिपाकर रखे शराब के कर्टन मिले।
गुजरात जाने पर आगे जानकारी मिलती
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि चालक इस माल को जयपुर से लेकर आया था। वहां से उसे यह कंटेनर सौंपा गया तथा इसे गुजरात ले जाने के लिए कहा था। गुजरात में प्रवेश के बाद उसे गंतव्य की जानकारी मिलनी थी।
ट्रक में मिली लाखों की शराब
उधर, आबूरोड की मावल चौकी पर पुलिस ने कार्रवाई कर एक ट्रक पकड़ा। इसमें खाली बोरियों की आड़ में गुजरात जा रहे हरियाणा निर्मित शराब के 407 कर्टन बरामद किए गए। पुलिस ने ट्रक आरजे 14 जीडी 4872 को जब्त कर लिया। साथ ही ट्रक चालक बाड़मेर के मादरस गांव निवासी रूपाराम पुत्र गोमाराम जाट व सवाई पदमसिंह गांव निवासी गोपाराम पुत्र वगताराम जाट सारण को गिरफ्तार कर लिया।#SIROHI_POLICE