तस्करी हो रहा दवा पाउडर, कार से बड़ी खेप बरामद
- एमपी से लाते नशीला पाउडर, अजमेर से बड़े शहरों को सप्लाई
चित्तौडग़ढ़. मध्यप्रदेश से अजमेर के लिए जा रहे नशीले पाउडर को पुलिस ने जब्त किया है। प्रारंभिक रूप से इस पाउडर की तस्दीक नशीली दवा के रूप में की गई है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक इस नशीली दवा के पाउडर को अजमेर ले जा रहे थे, जहां से इसे अन्य राज्यों तक सप्लाई करना था। बरामद पाउडर अल्प्राजोलम ड्रग बताया जा रहा है।#Chittorgarh. Police seized alprazolam drug powder going from Madhya Pradesh to Ajmer
कोलकाता व सूरत तक होनी थी सप्लाई
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों को यह पाउडर अजमेर (AJMER) पहुंचाना था। वहां से इसे देश के अन्य हिस्सों में पहुंचाना था। कोलकाता (KOLKATA), हिमाचलप्रदेश व सूरत (SURAT) में भी इसकी सप्लाई की जानी थी। बताया जा रहा है कि यह ड्रग 30 लाख रुपए प्रति किलो में मिलती है। नशे के रूप में इसका जमकर उपयोग किया जा रहा है। युवा ऐसे ड्रग्स की चपेट में आ रहे हैं।
कुरियर के रूप में काम करते हैं आरोपी
जानकारी के अनुसार निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने एमपी से अजमेर की ओर ड्रग ले जाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन किलो 50 ग्राम अल्प्राजोलम (alprazolam) नशीला पाउडर जब्त किया गया। यह ड्रग अजमेर से आगे देश के अन्य राज्यों में सप्लाई किया जाना था। दोनों आरोपी कुरियर के रूप में काम करते हैं। गिरफ्तार आरोपियों में मंदसौर निवासी धर्मराज पुत्र रतनलाल जटिया व अमजद पुत्र मोहम्मदखान मेवाती शामिल है।
थैली में भरा मिला अल्प्राजोलम पाउडर
पुलिस के अनुसार चित्तौडग़ढ़-नीमच हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान यह माल बरामद किया गया। पुलिस टीम को नीमच की तरफ से एक कार आती दिखी। तलाशी में कार की पिछली सीट पर कपड़े की थैली रखी मिली। इसमें प्लास्टिक की थैलियों में कुछ पाउडर भरा मिला। पुलिस में कार समेत नशीले पाउडर को जब्त कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि इन थैलियों में अल्प्राजोलम नशीला पाउडर भरा हुआ था। इसे अजमेर ले जा रहे थे।
गुमराह किया पर पूछताछ में सच उगल दिया
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने पहले तो गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन बाद में सच्चाई उगल दी। पूछने पर पहले तो आरोपियों ने यही बताया कि वे लोग अजमेर दरगाह जा रहे हैं वहां इसे चढ़ाया जाएगा। इस बात पर संदेह हुआ कि आखिर यह कैसा पाउडर है, जो दरगाह पर चढ़ाया जाएगा। जांच में सामने आया कि यह पाउडर कोई ड्रग है। इस पर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि उनको यह ड्रग अजमेर तक पहुंचानी थी। इसके लिए उनको 50-60 हजार रुपए मिले थे।
https://rajasthandeep.com/?p=4618 … कोरोना जैसे वायरस का अटैक, फेफड़ों तक फैल रहा इंफेक्शन- फ्लू श्रेणी का वायरस पर इसका असर कोरोना की तरह- बच्चों में भी बढ़ रही समस्या, अस्पतालों में भारी भीड़… जानिए विस्तृत समाचार…