crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

तस्करों की मदद के लिए पुलिस को पैसे देने वाला गिरफ्तार

  • दस लाख की डील कर तस्करों को फरार करवाने वाली महिला थानाधिकारी व तीन पुलिसकर्मी हो चुके हैं बर्खास्त

सिरोही. डोडा-पोस्त बरामदगी के मामले में दस लाख की डील कर पैसों की मदद करने वाले आरोपी को पुलिस ने जालोर से दबोच लिया गया। इस मामले में तस्करों को फरार करवाने वाली महिला थानाधिकारी व तीन पुलिसकर्मियों को राज्य सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है।

https://rajasthandeep.com/?p=1889 दस लाख की डील कर तस्कर को फरार कराने वाली थानाधिकारी समेत चार जने राज्य सेवा से बर्खास्त- डोडा-पोस्त बरामदगी में झूठी कहानी रचते हुए तस्करों को कराया था फरार… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि जांच अधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित मय टीम आरोपियों की तलाश में जुटे हुए थे। गहन विश्लेषण के बाद आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी गई। पुलिस के हाथ लगे तस्कर दिनेशकुमार को छुड़वाने के लिए रुपयों की व्यवस्था करवाने वाले आरोपी सेवाड़ा (चितलवाना-जालोर) निवासी हेमाराम पुत्र छोगाराम बिश्नोई को दस्तियाब किया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया, जिस पर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब उससे और गहनता से पूछताछ कर रही है, ताकि इस पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।

https://rajasthandeep.com/?p=1837 शराब के अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लगा पा रहा आबकारी महकमा- ठेकों की आड़ में हाईवे किनारे चल रहा अवैध कारोबार, जगह-जगह खोल दी बार नुमा दुकानें… दल पहुंचा पर आरोपी भाग निकला आखिर कैसे… जानिए विस्तृत समाचार…

कार से बरामद किया डोडा-पोस्त
ज्ञातव्य है कि गत 15 नवम्बर को बरलूट की तत्कालीन थानाधिकारी सीमा जाखड़ ने नाकाबंदी के दौरान कार जीजे 06 पीए 9934 में भरे डोडा-पोस्त जब्त किए थे। फिर झूठी कहानी रचते हुए तस्कर को फरार करने में मदद की। मामले में दस लाख रुपए की डील होना सामने आया। इस सम्बंध में थानाधिकारी व अन्य तीन पुलिसकर्मियों की मिलीभगत सामने आने पर इनको राज्यसेवा से बर्खास्त किया जा चुका है।

https://rajasthandeep.com/?p=1743 राजस्थान के अंतिम छोर के सिरोही में पूरा लवाजमा, फिर भी तस्करों की बेरोकटोक आवाजाही – पुलिस पकड़ ले तो ठीक अन्यथा आबकारी के लिहाज से तो मानों छूट मिली हुई है… जानिए विस्तृत समाचार…

सामने आई थी पुलिस की मिलीभगत
उधर, इस मामले में पुलिस अधीक्षक को गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सामने आया कि एनडीपीएस एक्ट की इस कार्रवाई के दौरान फरार हुए आरोपी पुलिस की मिलीभगत से भागे हैं। इसमें थानाधिकारी सीमा जाखड़ एवं थाने में पदस्थापित कांस्टेबल ओमप्रकाश, सुरेशकुमार व हनुमानराम पर आरोपियों की फरारी में मिलीभगत के आरोप लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रथमदृष्टया इन पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया था। साथ ही सिरोही पुलिस उप अधीक्षक मदनसिंह को जांच सौंपी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button