crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

तांत्रिक क्रिया के लिए रुपए मंगवाए और धोखे से हत्या कर दी

  • सेवानिवृत्त शिक्षक की हत्या का राजफाश
    सिरोही. सेवानिवृत्त शिक्षक की हत्या का राजफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि तांत्रिक क्रिया के लिए शिक्षक से रुपए मंगवाए गए थे तथा धोखे से हत्या कर दी।

https://rajasthandeep.com/?p=1696 आबकारी में न कोर्ट के आदेश माने जा रहे और न अधिनियम की पालना हो रही- प्रशासन के अन्य अधिकारियों को भी नजर नहीं आ रही अवहेलना, जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कुछ ऐसे ही हाल… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस के अनुसार अनादरा थाना क्षेत्र के करजाल गांव में बुधवार को एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। जंगल में शव मिलने की जानकारी पर सनसनी फैल गई। जांच के दौरान मृतक की शिनाख्त सादलवा (पिण्डवाड़ा) निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक बनेसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत के रूप में की गई। थानाधिकारी गीतासिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। इस दौरान दो आरोपियों को दस्तियाब किया गया। प्रारंभिक पूछातछ में पता चला कि आरोपियों ने मृतक को तंत्र-मंत्र करवाने का कहकर रुपए मंगवाए तथा धोखे में रखकर उसकी आंखें में मिर्च डाल दिए। मारपीट कर हत्या कर दी। बाद में साक्ष्य छुपाने के लिहाज से शव को गहरे जंगल में फेंक गए। #ANADRA_SIROHI

https://rajasthandeep.com/?p=1718 बाड़मेर में बस व ट्रोलर की टक्कर, जिंदा जल गए 12 लोग- हाईवे पर निजी यात्री बस से टकराया ट्रोलर, आग से घिरी बस में फंसे लोग, बड़ी मुश्किल से निकाला जा सका… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

रुपए व मोबाइल लूट ले गए
आरोपी मृतक के पास से रुपए व मोबाइल लूट ले गए। पुलिस ने हत्या के आरोप में आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के निचलागढ़ में ढेकलिया फली निवासी हीराराम पुत्र रमाराम गरासिया व सोलंकी फली निवासी अजाराम पुत्र भोणाराम गरासिया को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button