तारपीन के तेल की फैक्ट्री में आग, चार जिंदा जले
- अंदर ही फंसे रह गए मजदूरों के तीन बच्चे
- बचाने गया युवक भी आया चपेट में
जयपुर. जमवारामगढ़ के समीप केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से चार जने जिंदा जल गए। इनमें मजदूरों के तीन बच्चे शामिल है। इनको बचाने गया फैक्ट्री संचालक का रिश्तेदार भी भीषण आग की चपेट में आ गया। हादसे में ये सभी जिंदा जल गए। आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। वहीं, तारपीन के तेल की फैक्ट्री होने से आग एकदम से फैली। ऐसे में जान-माल का भारी नुकसान हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस व बचाव दल भी मौके पर पहुंचे। दमकल की सहायता से करीब चार घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
भगदड़ में तीन बच्चे अंदर ही रह गए
जानकारी के अनुसार जमवारामगढ़ के धुलारावजी गांव स्थित फैक्ट्री में सुबह आग लगते ही भगदड़ मच गई। काम करने वाले मजदूरों के परिवार बाहर भागे, लेकिन मजदूरों के तीन बच्चे फैक्ट्री के अंदर ही फंसे रह गए। इस दौरान मौके पर मौजूद फैक्ट्री मालिक शंकरलाल का भतीजा रमेश उर्फ कालू बच्चों को बचाने के लिए अंदर गया, लेकिन भीषण आग की चपेट में आ गया। हादसे में युवक व तीन बच्चों की मौत हो गई। आग पर काबू पाने के बाद चारों के शव बाहर निकाले जा सके।
गंभीर रूप से झुलसे अस्पताल में भर्ती
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग लगने से मजदूरों के तीन बच्चे अंदर ही फंसे रह गए। जिंदा जलने वालों में बचाने गए युवक रमेश समेत तीन वर्षीय गरिमा, पांच वर्षीय अंकुश व दो वर्षीय दिव्या शामिल है। उधर, हादसे में एक बालिका जिया व महिला पार्वती झुलस गए, जिनको हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। आग से लाखों का माल जलकर राख हो गया।#jaipur. fire in turpentine oil factory, four burnt alive