सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

तालाब किनारे से हटाया मंदिर, पुलिस पर पथराव, भांजी लाठियां

  • मंदिर हटाने का विरोध कर रहे लोगों ने बरसाए पत्थर
  • अधिकारी चोटिल हुए तो पुलिस ने बरसाई लाठियां
    सिरोही/आबूरोड. सांतपुर में तालाबा किनारे से मंदिर हटाने का विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इससे पुलिस अधिकारी चोटिल हो गए। मामला बढ़ते देख पुलिस ने भी लाठियां भांजी। लोगों पर जमकर लाठियां बरसाई गई। वहीं, घरों से निकाल कर लोगों को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि लोग मंदिर हटाने का विरोध कर रहे थे। इसके लिए जमकर नारेबाजी गई। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवराम चौधरी, डीएसपी योगेश शर्मा समेत अन्य चोटिल हो गए। इसके बाद पुलिस ने भी जमकर लाठियां भांजी। पथराव करते हुए लोग संकरी गलियों में घुस गए। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि पथराव में दो-तीन अधिकारियों समेत पांच पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं। वहीं, पुलिस ने बीस से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है।#sirohi/aburoad-Temple removed- stones pelted on police- baton charged

https://rajasthandeep.com/?p=4177 यह कैसी गुड गवर्नेंस: पुलिस का दोहरा मापदंड, प्रभारी मंत्री से करनी पड़ी शिकायत-छात्राओं की पीड़ा पेंडिंग और अभिभावकों के आक्रोश पर रात को एक्शन… जानिए विस्तृत समाचार… 

कोर्ट के आदेश पर की कार्रवाई
उधर, अधिकारियों का कहना है कि सांतपुर निवासी कांतिलाल ने मंदिर को तालाब क्षेत्र में अतिक्रमण बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें दलील दी थी कि मंदिर के कारण तालाब का स्वरूप बिगड़ गया है। कोर्ट से अतिक्रमण हटाने का आदेश मिलने पर यह कार्रवाई की जा रही थी। वहीं, लोगों ने याचिकाकर्ता पर भी अतिक्रमण किए जाने का आरोप लगाया।

https://rajasthandeep.com/?p=4165  कॉलेज में मंत्री से मिलने आए छात्रों को डंडा दिखाकर दौड़ाया- ज्ञापन देने आए छात्रों को वापस लौटाने के लिए पुलिस ने की धक्का-मुक्की  … VIDEOजानिए विस्तृत समाचार… 

तनाव की स्थिति, जाब्ता तैनात
उधर, मंदिर हटाने की घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं, कुछ संगठनों की ओर से बंद का आह्वान भी किया गया है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए मौके पर तैनात है। जिला कलक्टर भंवरलाल व पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने भी मौका-मुआयना किया।

https://rajasthandeep.com/?p=4118 … दो माह पहले बनी सड़क पर अभी से लग गए दो पैबंद- बनते-बनते ही जो सड़क क्षतिग्रस्त हो रही उसकी गारंटी क्या- विधानसभा अध्यक्ष व सीएम सलाहकार के हाथों करवाया लोकार्पण… जानिए विस्तृत समाचार… 

खदेड़ा तो लोगों ने पथराव किया
लोगों का विरोध होने से भारी पुलिस जाब्ते के बीच मंदिर को हटाया जा रहा था। अलसुबह ही कार्रवाई शुरू हो गई थी। इस दौरान लोगों ने विरोध स्वरूप रास्ता जाम कर नारेबाजी की। समझाइश पर भी लोग नहीं माने तो पुलिस ने खदेडऩे का प्रयास किया। इस पर लोगों ने पथराव कर दिया। मामला बिगडऩे पर अतिरिक्त जाब्ता भी बुलाया गया। साथ ही लाठी चार्ज किया।

https://rajasthandeep.com/?p=4168 खरी-खरी- नेताजी धरातल पर नहीं कागजी कार्यों में डटे हैं- बस आए और बंद कमरे में बैठ प्रतिक्रिया देकर लौट गए… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button