तालाब पर पानी पीते समय बालक व नदी में नहाते दो युवक डूबे
- गोताखोरों ने बाहर निकाले शव, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे
सिरोही. जिले में तीन अलग-अलग हादसों में एक बालक समेत तीन जनों की मौत हो गई। बालक तालाब पर पानी पीते समय डूब गया, जबकि युवक नदी में नहाते हुए गहरे चले जाने से डूब गए। गोताखोरों की मदद से तीनों के शव बाहर निकाले गए तथा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।
ऐसाऊ में युवक व वीरोली में डूबा बालक
जानकारी के अनुसार पिण्डवाड़ा (PINDWARA) थाना क्षेत्र के ऐसाऊ व वीरोली गांव में दो जने पानी में डूब गए। वीरोली में तालाब में डूबा बालक बकरियां चराने गया था। तालाब पर पानी पीने के दौरान फिसल कर अंदर चला गया। वहीं, अजारी के समीप ऐसाऊ में नदी में नहाते समय एक युवक डूब गया।#Sirohi. Three people drowned in Viroli, Azari-Esau and Paldi MK’s Gautam Rishi river of Pindwara
गहरे पानी में जाने से डूबा युवक
उधर, जावाल (JAWAL) के समीप गोल (GOL) गांव में भी इसी तरह का हादसा सामने आया। गांव का युवक गौतम ऋषि मंदिर में गया था, जहां नदी में नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूब गया। बाद में गोताखोरों ने उसे बाहर निकाला। इन हादसों में गोताखोरों व सिविल डिफेंस की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।
नदी में नहाते समय हादसा
पालड़ी एम थाना पुलिस के अनुसार गोल निवासी ईश्वरलाल पुत्र गोपाराम मीणा परिजनों के साथ गौतम ऋषि मंदिर गया था। नदी में नहाते समय गहरे में पानी डूब गया। वहीं, पिंडवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार ऐसाऊ गांव की नदी में अजारी निवासी गोविंद पुत्र शिवराम डूब गया।
अस्पताल ले गए पर दम टूट गया
उधर, पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में वीरोली गांव निवासी बालक भीमाराम पुत्र नाथाराम देवासी बकरियां चराने गया था। तालाब के पास पानी पीने लगा, लेकिन पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। ग्रामीणों ने उसे तत्काल ही बाहर निकाला तथा वीरवाड़ा सरकारी अस्पताल ले गए। वहां से उसे सिरोही रैफर कर दिया गया, लकिन रास्ते में ही उसका दम टूट गया।
https://rajasthandeep.com/?p=4954 … धंसने की कगार पर झोप पुलिया, खतरे की जद में जनता- जोखिम भरा साबित हो रहा वाहनों का लगातार आवागमन- खुदाई से खिसकी मिट्टी, कमजोर हो गया वर्षों पुराना पुलिया… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=4918 … लाखों की आधुनिकता का काटा फीता और चूहे कुतर गए शीतलता- जिला परिषद में लोकार्पण से पहले ही बंद हो गए एसी… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=4979 … सड़क पर दौड़ा काल: दो हादसों में चार की मौत- ट्रक व टैंकर टकराने से दो जने जिंदा जले, बस के पहियों में कुचले गए दो युवक, बस में बच गई 40 जानें… जानिए विस्तृत समाचार…