crime newsrajasthanचित्तौड़गढ़राजस्थान

तालाब में नहाने गए पांच बच्चे डूबे

  • क्षेत्र में पसरा मातम, बरसात के बाद तालाब में पानी आने से गए थे नहाने

चित्तौडग़ढ़. जिले के मंगलवाड़ में बारिश के बाद तालाबों में पानी आया, जिसमें नहाने गए पांच बच्चे डूब गए। इससे क्षेत्र में मातम पसर गया। बताया जा रहा है कि कुल आठ बच्चे गए थे, जिनमें से पांच बच्चे गहराई में चले गए।

जानकारी के अनुसार रविवार को मंगलवाड़ निवासी भावेश पुत्र नारायणलाल मेघवाल, चंद्रशेखर पुत्र ओमप्रकाश ढोली, सुमित पुत्र भैरूलाल, प्रिंस पुत्र विष्णु, सूरज पुत्र राजेश ढोली व इंदौरा निवासी हरीश पुत्र सत्यनारायण पानी में उतरे। बताया जा रहा है कि नहाते समय अचानक ही पैर फिसलने से बच्चे डूबने लगे। इस दौरान सूरज किसी तरह बाहर आ गया, लेकिन अन्य बच्चे डूब गए। बच्चों के चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग आ गए। कुछ लोग बच्चों को बचाने के लिए तालाब में उतरे। पांचों को बाहर निकालकर अस्पताल लेकर गए, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक सभी बच्चे आठ से बारह वर्ष की आयु के थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा आवश्यक कार्रवाई की।

https://rajasthandeep.com/?p=1077 सिंचाई उपकरणों की आड़ में शराब तस्करी पकड़ी- गुजरात जा रही थी बड़ी खेप, आबकारी के हाथ आखिर खाली क्यों… जानिए विस्तृत समाचार…

मुख्यमंत्री ने भी संवेदना व्यक्त की

उधर, इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरी गहरी संवेदनाएं परिजनों के साथ है। ईश्वर कठिन समय में दुख सहन करने की शक्ति दे।

https://rajasthandeep.com/?p=1069 संयम के सिरोही-शिवगंज में कांग्रेस हारी, भाजपा का पलड़ा रहा भारी- निर्दलीय विधायक के गृह क्षेत्र में उलटफेर, कांग्रेस पिछड़ी और भाजपा ने बाजी मारी, जानिए किस पंचायत समिति में किसका पलड़ा रहा भारी … जानिए विस्तृत समाचार…

इसलिए तीन जने बच गए
बताया जा रहा है कि तालाब पर नहाने के लिए आठ बच्चे गए थे, लेकिन दो जने किनारे पर ही खड़े रहे। छह जने अंदर उतरे, जो पैर फिसलने से गहराई में चले गए। इस दौरान एक जना किसी तरह बच कर बाहर आ गया। अन्य पांच जने डूब गए।#Five children who went to bathe in the pond drowned in Mangalvad of Chittorgarh district

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button